यूसी न्यूज के पत्रकार वरुण कुमार को मिला राष्ट्रीय मीडिया सम्मान

यूसी न्यूज के पत्रकार वरुण कुमार को मिला राष्ट्रीय मीडिया सम्मान
X
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में 33वां डॉक्टर एस. राधाकृष्णन स्मृति नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में यूसी न्यूज के पत्रकार वरुण कुमार को भी सम्मानित किया गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में 33वां डॉक्टर एस. राधाकृष्णन स्मृति नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में यूसी न्यूज के पत्रकार वरुण कुमार को भी सम्मानित किया गया।
उनको ये सम्मान डिजिटल पत्रकारिता/ब्लॉगिंग/सोशल मीडियाके क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया।
14 साल से वरुण पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे एबीपी न्यूज, अमर उजाला और हिन्दुस्तान जैसे संस्थानों के डिजिटल विंग में काम कर चुके हैं।
डिजिटल से पहले वो सात साल बुलंदशहर में रिपोर्टिंग कर चुके हैं। वे न्यूज़-24 और राष्ट्रीय सहारा जैसे संस्थानों के लिए भी रिपोर्टिंग कर चुके हैं।
सेल्स, मार्केटिंग और एडिटोरियल में वरुण काम कर चुके हैं, साथ ही अखबार, टीवी और डिजिटल में भी वह काम कर चुके हैं।
स्टार/एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट लॉन्चिंग टीम का भी वह हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल देश भर के पत्रकारों को मोबाइल पत्रकारिता के बारे में वह जागरुक कर रहे हैं।
एबीपी न्यूज़, अमर उजाला और हिन्दुस्तान की सफलता के पीछे वरुण कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में शामिल रहे हैं।
वरुण के पिता स्वर्गीय सुभाष गोयल भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता के बड़े नाम रहे हैं। वरुण के छोटे भाई राहुल भी बुलंदशहर के जाने माने पत्रकार हैं। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बी चंद्रकला का वायरल वीडियो के बाद राहुल इंटरनेश्नल मीडिया में छा गए थे।
वरुण की अर्धांगिनी अनामिका भी फ्रीलांस पत्रकार हैं और कई बड़े ब्रैंड्स के साथ काम कर चुकी हैं।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया के क्षेत्र से कई और लोगों को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र से भी कई लोगों को सम्मानित किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story