गौरी लंकेश मर्डर केसः SIT को मिली बड़ी कामयाबी, महाराष्ट्र से एक शख्स गिरफ्तार

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |12 Jun 2018 12:41 PM
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने सिंधागी से परशुराम वाघमेरे नाम एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने सिंधागी से परशुराम वाघमेरे नाम एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उसे तीसरी एसीएमएम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद आगे की पूछताछ के लिए उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में ले जाया गया है।
In connection with the Gauri Lankesh murder case, the Special Investigation Team has arrested one person namely Parshuram Wagmare from Sindhagi. He was produced before the 3rd ACMM Court & has been taken into 14 days police custody for further interrogation. #Karnataka pic.twitter.com/184RqxbH6F
— ANI (@ANI) June 12, 2018
इस मामले पर जब पूछा गया कि क्या गिरफ्तार किया गया व्यक्ति गौरी लंकेश का हत्यारा है? तो जवाब में एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अभी टीम पूछताछ कर रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
एसआईटी के सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किया गया शख्स केवल मराठी ही बोल पाता है। उसकी उम्र लगभग 30 साल है, लंबाई 5.1 इंच, वजन 75 से 80 किलो के बीच है। उसके पास से कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS