Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ियों को मिलेंगे ये खास गिफ्ट, CM रेखा गुप्ता का ऐलान

Delhi government to distribute Gangajal
X

दिल्ली में कांवड़ियों को मिलेंगे ये खास गिफ्ट।

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली में कांवड़ियों को खास गिफ्ट दिए जाएंगे। सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया दिल्ली में करीब 5 लाख कांवड़ियों को गंगाजल की डोलची और जूट के बैग बांटे जाएंगे।

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के लिए सरकार की ओर से खास तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को पंजाबी बाग, टैगोर गार्डन और सुब्रतो पार्क स्थित कांवड़ शिविरों का दौरा किया और उन्हें दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली में सभी कांवड़ियों को खास तोहफे दिए जाएंगे।

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से करीब पांच लाख कांवड़ियों को गंगा जल से भरी डोलची और जूट बैग बांटे जाएंगे, जिससे पर्यावरण की रक्षा में सभी का योगदान हो। इसके अलावा दिल्ली सरकार कांवड़ समितियों की सहायता राशि भी बढ़ाने जा रही है।

कांवड़ियों को बांटे जाएंगे गंगाजल की डोलची

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार सरकार ने कांवड़ियों के लिए खास व्यवस्था की है। दिल्ली में 374 कांवड़ समितियों को फंड दिए गए हैं। इसके अलावा सरकार के मंत्री और विधायक हर कैंप में जाकर सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं, जिससे किसी भी कांवड़िए को कोई परेशानी न हो। सीएम ने बताया कि कुछ सुझाव मिले थे, जिसमें कहा गया कि कांवड़ समितियों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाई जाएगी, जिसे जल्द ही बढ़ाया जाएगा। सीएम ने बताया कि सोमवार (21 जुलाई) से कांवड़ियों को गंगाजल की डोलची और जूट के बैग बांटने शुरू कर दिए जाएंगे।

'दिल्ली में इस बार उत्सव जैसा माहौल'

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इस बार सावन महीने में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है, जो इससे पहले देखने को नहीं मिला। दिल्ली सरकार ने हर कैंप में पानी, बिजली, मेडिकल, शौचालय और सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले कांवड़ियों के लिए बॉर्डर पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इस दौरान सीएम ने पहले की सरकारों पर आरोप भी लगाए।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में कई अनियमितताएं पाई जाती थीं। सीएम ने कहा कि सरकार इन सभी अनियमितताओं को खत्म करके कांवड़ शिविरों में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story