Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली के लोगों को एक बार फिर से पानी की किल्लत होने वाली है। इस बीच बुराड़ी मेट्रो क्षेत्र में शुक्रवार यानी 16 फरवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस संबंध में जल बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से पानी की पाइप लाइन इंटरकनेक्शन का काम किया जाना है। इसकी वजह से 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से 17 फरवरी को सुबह 3 बजे तक यानी 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति होगी।
18 घंटे पानी की आपूर्ति रहेगी प्रभावित
बता दें कि बुराड़ी मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी लिमिटेड द्वारा 700 मिमी व्यास की पानी की पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के चलते अधिकारी ने 18 घंटे के लिए शटडाउन को मंजूरी दे दी है। साथ ही, वहां रहने वाले किसी भी निवासी को असुविधा न हो, इसके लिए पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी के भरकर रखने की सलाह दी गई है। जल बोर्ड अधिकारी ने पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराने की बात कही है।
*WATER ALERT*
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) February 14, 2024
Due to interconnection of 700 mm dia water pipeline by DMRC at Burari Metro Station, water supply will not be available for 18 hours on 16.02.2024 from 09:00 am to 03.00 am on 17.02.2024 in the following areas.#Alert #information pic.twitter.com/n6jE5P3g0j
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
बुराड़ी हरिजन बस्ती, गढ़ी गांव, एकता एन्क्लेव, बाबा कॉलोनी, प्रेम नगर, कौशिक एन्क्लेव, लक्ष्मी विहार, संत नगर, तोमर कॉलोनी और आसपास के इलाके, कादीपुर वार्ड में कादीपुर गांव, मखमल पुर, स्वरूप विहार, बादीपुर, नाथूपुरा कॉलोनी समेत आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे। साथ ही, जहांगीरपुरी, मुकुंदपुर और दर्शन विहार में भी पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
कई दिनों से हो रही पानी की किल्लत
बीते दिनों पहले ही दिल्ली के लोगों को वजीराबाद यमुना में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था। पानी में अमोनिया अमोनिया की मात्रा बढ़ने से लोगों को पानी की किल्लत हुई थी। नए साल की शुरुआत से दिल्ली वासियों को पानी की आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है।