Anodana Vrat 2021 : एक क्लिक में जानें, अनोदना व्रत की डेट और महत्व

Anodana Vrat 2021 : एक क्लिक में जानें, अनोदना व्रत की डेट और महत्व
X
  • भारत में धार्मिक पर्व, व्रत और त्योहार का विशेष महत्व है।
  • व्रत रखने से हमारे कई प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं।

Anodana Vrat 2021 : भारत में धार्मिक पर्व, व्रत और त्योहार का विशेष महत्व है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि व्रत रखने से हमारे कई प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। इन्हीं व्रतों में चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को प्रारंभ होने वाला व्रत अनोदना व्रत है और सप्तमी तिथि के दिन सूर्य पूजा के साथ यह व्रत समाप्त होता है।

ये भी पढ़ें : सुन्दरकांड का पाठ करने से होते हैं ये लाभ, हनुमान के साथ मिलता है श्रीराम का आशीर्वाद

अनोदना व्रत 2021 शुभ मुहूूर्त

चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि

18 अप्रैल 2021, दिन रविवार

चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी

19 अप्रैल 2021, दिन सोमवार

ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : जन्मकुंडली से ऐसे जानें, कैसी होगी आपकी पत्नी

चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 18 अप्रैल 2021, दिन रविवार को है और चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी 19 अप्रैल 2021, दिन सोमवार को रात्रि 10 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसलिए अनोदना व्रत 18 और 19 अप्रैल यानि रविवार और सोमवार को मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Swapan Shastra : अगर आपको भी आते हैं डरावने सपने तो करें इन वस्तुओं का दान

सभी प्रकार के पाप होते हैं समाप्त

अनोदना व्रत हिन्दू धर्म का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। और अनोदना व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे कई प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को अपने जीवनकाल में शांति, ऐश्वर्य और अनेक प्रकार के भोगों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति अपने जीवन में अनेक प्रकार की प्रगति करता है। चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि से प्रारंभ होने और सप्तमी तिथि पर समाप्त होने के कारण यह अनोदना व्रत और पर्व दो दिवसीय माना जाता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story