Logo
Shani Gochar in Meen Rashi 29 March 2025: शनिदेव का मीन राशि में होने वाला यह गोचर 29 मार्च 2025, शनिवार को होगा। इस गोचर के प्रभाव से कुछ राशि के जातकों के जीवन में उथल-पुथल होना तय है। इन जातकों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है। चलिए जानते है उन चुनिंदा राशियों के बारे में-

Shani Gochar in Meen Rashi 29 March 2025: ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव पूरे 30 साल बाद मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे है। शनिदेव का यह गोचर पूरे 30 साल बाद होगा। मीन देवगुरु बृहस्पति की राशि है और यहां शनिदेव पूरे ढाई साल रहने वाले है। इसी गोचर वाले दिन साल का पहला सूर्यग्रहण भी लगेगा। यह एक संयोग है, जो पूरे 100 सालों में अब आ रहा है, जब सूर्यग्रहण और शनिदेव का मीन गोचर एक साथ हो रहे है। हालांकि, सूर्यग्रहण भारत में नहीं होगा इसलिए इसका प्रभाव भी भारत में नहीं रहेगा। लेकिन शनिदेव के गोचर प्रभाव से राशिचक्र की सभी राशियां अलग-अलग तरह से प्रभावित होंगी। 

शनिदेव का मीन राशि में होने वाला यह गोचर 29 मार्च 2025, शनिवार को होगा। इस गोचर के प्रभाव से कुछ राशि के जातकों के जीवन में उथल-पुथल होना तय है। इन जातकों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है। चलिए जानते है उन चुनिंदा राशियों के बारे में- 

मेष राशिफल 29 मार्च 2025 शनि गोचर 
(Aries Horoscope 29 March 2025 Saturn Transit)

ज्योतिष के अनुसार, सूर्यग्रहण वाले दिन शनिदेव का मीन राशि में गोचर मेष राशि वालों कोण सबसे अधिक प्रभावित करेगा। इस दिन से मेष जातकों पर शनि की साढ़ेसाती भी प्रारंभ हो जायेगी। इससे इन जातकों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में भी कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। पैसों के लेन-देन में विवाद और पारिवारिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव की संभावना रहेगी। 

सूर्यग्रहण का प्रभाव मेष जातकों के 12वें भाग में होगा। इससे इनका खर्चा बढ़ेगा और आमदनी घटेगी। इस दौरान आर्थिक नुकसान होने की भी प्रबल संभावना रहेगी। ग्रहण और गोचर के संयोग से सेहत पर बुरा असर होगा। साथ ही आत्मविश्वास में भी कमी देखने को मिलेगी।

शनि गोचर 2025 का अन्य राशियों पर प्रभाव
(Saturn Transit 2025 Effects on Zodiac Signs)

ज्योतिष की मानें तो, यह समय कर्क और वृश्चिक राशि वालों के लिए कठिन बना हुआ है, क्योंकि इनके ऊपर शनि की ढैय्या पहले से ही चल रही है। लेकिन शनिदेव के मीन राशि में जाते ही उसे मीन के चौथे और आठवें भाव में सिंह और धनु राशि मिलेंगी। इससे धनु और सिंह पर भी शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी। वहीं, दूसरी तरफ कुंभ, मीन और मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी। इसमें कुंभ पर अंतिम, मीन पर दूसरा और मेष पर पहला साढ़ेसाती चरण होगा। 

कब होगा शनिदेव का मीन राशि में गोचर? 

ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव का मीन राशि में गोचर 29 मार्च 2025, शनिवार की रात 11 बजकर 01 मिनट पर होगा। इसी के साथ मकर राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती भी ख़त्म हो जायेगी। बता दें, शनिदेव एक राशि के दूसरी राशि में जाने के लिए करीब ढाई वर्षों का समय लेते है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487