Akshaya Tritiya 2024: जानें कब है अक्षय तृतीया? इन पांच राशियों के कारोबार में होने वाली है चांदी

Akshaya Tritiya Lucky Rashiyan: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया के दिन को बेहद शुभ माना गया है। मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन सोना-चांदी जैसी मूलयवान वस्तुओं की खरीददारी करने से उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है। इस दिन को शादी-विवाह अथवा अन्य कोई भी शुभ कार्य के लिए अच्छा माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्यों की शरूआत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति पर धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
हिंदू धर्म शास्त्रों में अक्षय तृतीया को 'आख तीज' के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष 2024 में ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग समेत कई शुभ संयोग निर्मित हो रहे हैं। ये संयोग कई राशियों के जातकों को विशेष फल दिलवाने वाले है। चलिए विस्तार से जानते है इस बारे में पूरी जानकारी-
अक्षय तृतीया 2024 कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार 10 मई को अक्षय तृतीया पड़ रही है। इस तिथि का आरंभ 10 मई सुबह 4 बजकर 17 मिनट से लेकर 11 मई देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया पर शुभ संयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया के अवसर पर सुकर्मा योग बन रहा है, जो शुभ और मंगलकारी हैं। सुकर्मा योग की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से होगी, जोकि अगले दिन 11 मई सुबह 10 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। इस दिन रवि योग और सुकर्मा योग शुभ संयोग बना रहे हैं। इसके अलावा रोहिणी और मगृशिरा नक्षत्र का भी संयोग इसी दिन निर्मित हो रहा है। ऐसे में इन मुहूर्त में सोना-चांदी खरीदना शुभ माना गया है।
इस राशियों को मिलेगा लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ संयोगों का सीधा-सीधा लाभ मेष, मिथुन, कर्क, तुला और मीन राशि वालों को मिलेगा। इन राशियों के जातकों को कारोबार में डबल मुनाफा होने की संभावना बन रही है। इस समय में इन जातकों को व्यापार में कोई बड़ी डील मिल सकती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं व जानकारियों पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS