Akshaya Tritiya 2025 Grah Pravesh Timing : सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है। यह दिन प्रतिवर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है। इस बार अक्षय तृतीया तिथि 30 अप्रैल 2025, बुधवार को है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गृह प्रवेश, शादी-विवाह व खरीदारी जैसे शुभ कार्यों के लिए अक्षय तृतीया सबसे शुभ दिन होता है। यदि आप इस बार अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए शुभ मुहूर्त की जानकारी होना आवश्यक है। चलिए जानते है अक्षय तृतीया 2025 पर गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त और सही तरीका-
अक्षय तृतीया 2025 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त
(Akshaya Tritiya 2025 Grah Pravesh Shubh Muhurat)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त है। इसका अर्थ है कि, बिना कोई मुहूर्त देखे इस दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहने वाला है। इसी मुहूर्त अवधि में गृह प्रवेश शुभ होगा।
अक्षय तृतीया 2025 तिथि और समय
(Akshaya Tritiya 2025 Tithi or Timings)
वैदिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 शाम 05:31 से 30 अप्रैल 2025 दोपहर 02: 12 बजे तक रहने वाली है।
अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश से जुड़े नियम
(Grah Pravesh Niyam on Akshaya Tritiya)
गृह प्रवेश के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ माना गया है। स्वयं सिद्ध मुहूर्त है अक्षय तृतीया, जिसके लिए कोई भी विशेष समय शुभ काम के लिए तय करने की जरुरत नहीं होती है। गृह प्रवेश के दौरान तांबे के कलश में जल भरकर और उसमें कुछ सिक्के, कुमकुम व हल्दी डाल लेवें। अब इस कलश को मुख्य द्वार पर रखें और गृह प्रवेश के समय दाहिनी पैर को पहले घर में रखते हुए कलश को टच करें। इसके पश्चात घर में खीर जैसे मीठे पकवान बनाएं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।