Logo
Akshaya Tritiya 2025 Upay aur Dhan Varsha Potli Kaise Banaye: इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जानी है। इस दिन जितने भी अच्छे कार्य किये जाए, उनका प्रभाव हमेशा जीवन में बना रहता है। जानते है अक्षय तृतीया के महाउपाय के बारे में जो जीवनभर पैसे की तंगी नहीं होने देगा-

Akshaya Tritiya 2025: सनातन धर्म में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है। इस तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर किये गए पुण्य कार्यों का प्रताप कभी भी कम नहीं होता है। इसलिए इस दिन जितने भी अच्छे कार्य किये जाए, उनका प्रभाव हमेशा जीवन में बना रहता है। सनातन धर्म में अधिकांश शुभ कार्यों की शुरुआत आखा तीज के दिन से ही की जाती है। 

इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जानी है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इसके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। वहीं, सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक का रहेगा। 

अक्षय तृतीया पर धन वर्षा पोटली कैसे बनाएं? 
(Akshaya Tritiya Ka Upay aur Totka) 

इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करें। शुभ मुहूर्त में पूजा के दौरान ही 5 गोमती चक्र, कमलगट्टा, पीली कोड़ी, एक मुट्ठी पीला चावल, एक मुट्ठी साबुत धनिया, एक चांदी का सिक्का लेकर लाल कपड़े में बांध लेवें। साथ ही मां लक्ष्मी के श्रीम मंत्र और कनकधारा स्तोत्र का जप करें। इसके पश्चात अब इस पोटली को कलावे से बांधे और फिर घर के उस स्थान पर रख देवें, जहां पैसे रखे जाते हो। आप इसे दक्षिण पश्चिम कोने में भी रख सकते है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487