Somwar Ke Upay: वास्तु अनुसार घर की इस दिशा में लगाएं भोलेनाथ का चित्र, गरीब भी बन जाता है अमीर

Shiv Puja Se Jude Somwar Ke Upay aur Vastu Tips
X
सोमवार के दिन शिव स्तुति, मंत्र और विशेष पूजा की जाए तो भोले बाबा से मनचाहा वरदान प्राप्त किया जा सकता है।
सनातन धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। इसी में आज सोमवार का दिन है, जो देवों के देव महादेव को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान

Somwar Vastu Tips: सनातन धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। इसी में आज सोमवार का दिन है, जो देवों के देव महादेव को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की सच्ची आस्था और प्रेम से पूजा करने पर भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि सोमवार के दिन शिव स्तुति, मंत्र और विशेष पूजा की जाए तो भोले बाबा से मनचाहा वरदान प्राप्त किया जा सकता है।

वास्तु शास्त्र में भी भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार से जुड़े कई नियम बताये गए है। कहा गया है कि यदि इन नियमों की अनुपालना की जाए तो जीवन से बड़े से बड़ा दुःख भी निकाला जा सकता है। चलिए जान लेते हैं शिव पूजा से जुड़े सोमवार के वास्तु नियम-

शिव पूजा से जुड़े सोमवार के उपाय

  • - वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए जल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • - प्रेम विवाह की चाहत रखने वाले लोग भी सोमवार के दिन जल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • - सोमवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे कुंडली से शनिदोष खत्म होता है।
  • - घर-परिवार से जुड़ी परेशानियों के अंत के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करना चाहिए।
  • - कुंडली में मौजूद अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं, जब आप शिवलिंग को अपनी हथेलियों से स्पर्श करते है।
  • - वाहन सुख की प्राप्ति के लिए सोमवार को शिवलिंग पर चमेली के फूल या उसका हार चढ़ाना चाहिए।

वास्तु अनुसार भगवान भोलेनाथ का चित्र घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इसके पश्चात हर शाम घाय के घी से जुड़ा दीपक शिव चित्र के सामने प्रज्ज्वलित करें। इसके अलावा सूर्यास्त के बाद शिव मंदिर में दीपदान किया जा सकता है और ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story