Chaitra Navratri 2025 Horoscope: सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि की अवधि का विशेष महत्व होता है। चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली प्रतिपदा तिथि से होता है। वहीं, इसका समापन नवमी तिथि पर होता है। इस वर्ष 2025 में 30 मार्च, रविवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। ज्योतिष के मुताबिक़, इस वर्ष मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है, जो बेहद शुभ संकेत है। माना जाता है कि, जब भी मां हाथी पर सवार होकर आती है, तो ढ़ेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती है। पंचांग के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन सर्वार्थ सिद्धि योग निर्मित हो रहा है।
चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनने से यह दिन और भी विशेष हो जाता है। साथ ही इस दिन इंद्र योग बनेगा और नक्षत्र रेवती होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग 30 मार्च शाम 4:35 मिनट से अगले दिन सुबह 06:12 मिनट तक रहेगा। यह शुभ योग है, इस अवधि में किये जाने वाले कार्यों को मां के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होती है। इस शुभ योग का प्रभाव राशिचक्र की 3 विशेष राशियों पर पड़ेगा। चलिए जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में-
मिथुन राशिफल 2025 चैत्र नवरात्रि
(Gemini Horoscope 2025 Chaitra Navratri)
चैत्र नवरात्रि से मिथुन राशि के जातकों के अच्छे दिनों की शुरुआत होने जा रही है। इन जातकों को मां के आशीर्वाद से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही मां दुर्गा की कृपा से कारोबार में धनलाभ के योग भी निर्मित होंगे। नवरात्रि की अवधि में जो भी कार्य प्रारंभ होंगे, उनकी सफलता भी निश्चित रहेगी।
तुला राशिफल 2025 चैत्र नवरात्रि
(Libra Horoscope 2025 Chaitra Navratri)
तुला राशि के जातकों के लिए यह चैत्र नवरात्रि सुख-समृद्धि लेकर आने वाली है। तुला जातकों पर मां की विशेष कृपा रहेगी। इन्हें शुभ योगों के प्रभाव से करियर और कारोबार, दोनों ही जगह सफलता मिलेगी। लंबे समय से ख़राब चल रही सेहत में सुधार होगा। सफलता की राह में आने वाली हर बाधा दूर होगी।
मकर राशिफल 2025 चैत्र नवरात्रि
(Capricorn Horoscope 2025 Chaitra Navratri)
मकर राशि के जातकों के लिए यह नवरात्रि सुख-संपदा लेकर आने वाली है। मातारानी की कृपा से इन जातकों की आर्थिक तंगी का दौर ख़त्म होने जा रहा है। कारोबार में आमदनी के नए रस्ते बनेंगे और नौकरी में प्रमोशन होने की प्रबल संभावना रहेगी। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और संकट दूर होंगे।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।