Maha Ashtami 2025: आज महाअष्‍टमी पर दुर्गा पूजा में करें ये 4 अचूक उपाय, रुपये-पैसे से भरी रहेगी तिजोरी

आज 5 अप्रैल 2025, शनिवार को चैत्र नवरात्रि की महाअष्‍टमी तिथि है। आज का दिन मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान;

By :  Desk
Update:2025-04-05 07:29 IST
महाअष्‍टमी के दिन पूजा में एक पान के अंदर गुलाब की 7 पंखुडि़यां रख मां दुर्गा को अर्पित करें।Maha Ashtami Ke Upay
  • whatsapp icon

Maha Ashtami 2025 aur Upay: आज 5 अप्रैल 2025, शनिवार को चैत्र नवरात्रि की महाअष्‍टमी तिथि है। आज का दिन मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से करने पर जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। आज के दिन यदि कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय कर लिए जाए तो व्यक्ति को जीवन के कई संकटों से मुक्ति मिलती है। चलिए जानते है महाअष्‍टमी के प्रभावी उपायों के बारे में- 

नवरात्रि की महाअष्‍टमी 2025 के उपाय
(Maha Ashtami 2025 Ke Upay) 

  • शनि दोष से मुक्ति के लिए नवरात्रि की महाअष्‍टमी के दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें। शनि के अशुभ प्रभाव से पीडि़त लोग महाअष्‍टमी के दिन विधिपूर्वक पूजा करें, व्रत करें और कन्या पूजन और कन्या भोज कराएं। 
  • कष्‍टों से निजात पाने के लिए नवरात्रि की महाअष्‍टमी के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर उनमें सिंदूर से राम नाम लिखें। इसके बाद उन पत्तों की माला बनाएं और हनुमान जी को पहना दें। 
  • जीवन में धन समृद्धि के लिए नवरात्रि की महाअष्‍टमी के दिन पूजा में एक पान के अंदर गुलाब की 7 पंखुडि़यां रख मां दुर्गा को अर्पित करें
  • अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि की महाअष्‍टमी के दिन पूजा में लाल रंग के कंबल का आसन बनाकर उस पर बैठे। साथ ही मातारानी को लाल चुनरी समेत पूरा श्रृंगार अर्पित करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News