Vastu Shastra: जेब में भूल से भी न रखें ये 4 चीजें, सहना पड़ सकता है मां लक्ष्मी का क्रोध

Do not keep these 4 things in your pocket by Vastu Shastra
X
जेब में रुपये-पैसे के अलावा रखी अनावश्यक चीजें आपके खर्चों में बढ़ोतरी करवा देती है।
वास्तु शास्त्र का हर व्यक्ति के जीवन में एक विशेष महत्व है। जाने-अनजाने में हमसे कई ऐसी गलतियां हो जाती है, जिन्हें वास्तु शास्त्र में गलत बताया गया है। वास्तु शास्त्र के

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र का हर व्यक्ति के जीवन में एक विशेष महत्व है। जाने-अनजाने में हमसे कई ऐसी गलतियां हो जाती है, जिन्हें वास्तु शास्त्र में गलत बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जेब में हम कई बार ऐसी चीजें अनजाने में रख लेते है, जिसकी वजह से हमारे पास रुपया-पैसा टिकता नहीं हैं। आमतौर पर जेब में रुपये-पैसे रखे जाते है, लेकिन कुछ लोग कई बार अन्य चीजें भी रख देते है, जो बेवजह के खर्च और आर्थिक तंगी की वजह बन जाते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जेब में रुपये-पैसे के अलावा रखी अनावश्यक चीजें आपके खर्चों में बढ़ोतरी करवा देती है। इस वजह से आपके पास पैसे की बरकत बंद हो जाती है। इसका सीधा सा अर्थ है कि, आपको धन की देवी मां लक्ष्मी का क्रोध सहन करना होता है। चलिए जानते है उन अनावश्यक चीजों के बारे में-

वास्तु के अनुसार जेब में न रखें ये 4 चीजें

  • - वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी जेब में भूलकर भी ईर्ष्या या गुस्से का भाव पकट करने वाली तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए। इस तरह की तस्वीरों से स्वयं को दूर ही रखें। कहा जाता है कि, इस तरह की तस्वीरों से जेब में रखने पर नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश करती है।
  • - वास्तु शास्त्र के अनुसार अपनी जेब में कटा-फटा हुआ पर्स भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि, कटा-फटा पर्स आर्थिक तंगी लेकर आता है।
  • - वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी जेब में भूलकर भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। कहा जाता है कि, इससे सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।
  • - वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी जेब में कटे-फटे नोट रखना भी अशुभ होता है। भूलकर भी अपने पर्स अथवा जेब में फालतू के कागज, विजिटिंग कार्ड जैसी चीजें न रखें। यदि आप ऐसा करते है, तो आपको मां लक्ष्मी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story