Budhwar Ke Totke: हिंदू धर्म में 33 कोटि देवी-देवता है। हर किसी की पूजा के लिए एक विशेष दिन होता है, उन्हीं में से एक है बुधवार। इस दिन को भगवान गणेश जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है। वैसे तो प्रथम पूज्य गणेश जी को हर दिन पूजा जाता है, लेकिन विशेष तौर पर बुधवार के लिए इनकी पूजा करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। बुधवार के दिन गणपति बप्पा की विधिवत पूजा करने से जीवन का हर संकट दूर भागने लगता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन कुछ विशेष उपाय अथवा टोटके करने से बाधा, संकट, रोग, और दरिद्रता का विनाश होता है। सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय गणपति का ध्यान करने से जीवन मात्र की सभी परेशानियों का नाश होने लगता है। चलिए जानते है बुधवार के विशेष उपाय अथवा टोटके-
बुधवार के दिन करें ये उपाय
यदि आपको किसी काम में बार-बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है, तो बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करें। साथ ही प्रत्येक बुधवार को श्रीगणेश के मंत्र का जाप शुरु करें। इस उपाय को करने से जीवन के हर कार्य में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है।
जो भी व्यक्ति खुद को बौद्धिक रूप से कमजोर महसूस करता है, उसे बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से तीक्ष्ण बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही गृह क्लेश भी दूर होता है। इस दिन गणेश जी को लाल सिंदूर और बूंदी के लड्डू भी अर्पित करना शुभ होता है।
गृह क्लेश और परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव चल रहा है, तो बुधवार के दिन गाय को हरा चारा नियमित खिलाना चाहिए। इस उपाय को करने से घर में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है। इसके अलावा गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाना शुभ है, जिससे संकट दूर होते है।
हरी मूंग का टोटका
बुधवार के दिन सात साबुत कौड़ियां और एक मुट्ठी हरा खड़ा मूंग लेवें। दोनों को हरे कपड़े में बांधकर किसी मंदिर की सीढ़ी पर चुपचाप रख आवें। इस उपाय को करने से करियर में आ रही रुकावट दूर होने लगती है। इसके अलावा हर बुधवार जरूरतमंदों को हरी मूंग का दान करना भी शुभ माना गया है।