Logo

Neem Karoli Baba Ki Kripa Pane Ke Liye Kya Kare: दिवंगत नीम करोली बाबा की पहचान महान संत और आध्यात्मिक गुरु की रही है। लाखों की संख्या में उनके अनुयायी आज भी उनमें आस्था रखते है और प्रतिवर्ष कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर्शनों का लाभ लेते है। महज 17 साल की उम्र में परम ज्ञान की प्राप्ति कर  लेने वाले नीम करोली बाबा के विचार इस संसार में आज भी प्रासंगिक है। बाबा की ख्याति भारत समेत दुनियाभर के अन्य देशों में भी फैलने लगी है। 

नीम करोली बाबा के बारे में कहा जाता है कि, वह कई सिद्धियों के स्वामी थे। उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम जाने के लिए अक्सर लोग अपनी योजना बना नहीं पाते है। ऐसे में वे नीम करोली बाबा के धाम जाने का अवसर गंवा देते है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आप घर बैठे नीम करोली बाबा की कृपा प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको घर पर ही छोटा सा काम करना होगा, जिससे आप बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है। चलिए जानते है- 

नीम करोली बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए क्या करें? 
(Neem Karoli Baba Ki Kripa Pane Ke Liye Kya Kare)

नीम करोली बाबा के अनुयायियों का मानना है कि, बाबा की कृपा के लिए किसी विशेष अनुष्ठान की जरुरत नहीं होती है। इसके लिए सच्ची आस्था की आवश्यकता होती है। कहते है, नीम करोली बाबा की कृपा के भागीदार बनने के लिए व्यक्ति को नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही जरुरतमंदो की मदद करना और उन्हें दान देने से भी नीम करोली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। 

मान्यताओं के अनुसार, सच्ची आस्था और भक्ति से किसी भी कष्ट में नीम करोली बाबा को याद करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। बाबा ने हमेशा प्रेम, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने का मार्ग बताया। कहते है, जो भी व्यक्ति इन  नियमों का पालन करता है, उन्हें नीम करोली बाबा का आशीर्वाद जरूर मिलता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।