Guruwar Ke Upay: कुंडली में गुरु की नीच स्तिथि बन रही तरक्की की राह का रोड़ा? करें ये 7 चमत्कारी उपाय

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में गुरु ग्रह की नीच अवस्था जातक के जीवन पर नकारातमक प्रभाव डालती है। गुरु की कमजोर स्तिथि जातक की शिक्षा अथवा उसके ज्ञान को भी प्रभावित करती है।;

By :  Desk
Update:2024-07-03 23:44 IST
गुरु ग्रह की नीच अवस्था जातक के जीवन पर नकारातमक प्रभाव डालती है।Guru Grah Ko Majboot Karne Ke Upay
  • whatsapp icon

Guru Grah Ke Upay In Hindi: ज्योतिष के अनुसार कुंडली में गुरु ग्रह की नीच अवस्था जातक के जीवन पर नकारातमक प्रभाव डालती है। गुरु की कमजोर स्तिथि जातक की शिक्षा अथवा उसके ज्ञान को भी प्रभावित करती है। इससे उसके करियर में कई तरह की बाधाएं सामने आती है। इसके अलावा विवाह में देरी जैसी भी परेशानी उत्पन्न होती है। ऐसे कई कारण है जो गुरु ग्रह की कमजोर स्तिथि के चलते होते है। जानते है गुरु ग्रह को मजबूत कैसे करें? 

गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय 
(Guru Grah Ko Majboot Karne Ke Upay) 

  • - गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन अपने गुरु का पैर छूकर आशीर्वाद लेवें। साथ ही घर में माता-पिता और बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें। 
  • - गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरु के बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः का जाप करें। इसके अलावा ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जप करें। 
  • - गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार का व्रत रखें और विष्णु भगवान की विधिवत पूजा करें। इस दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ करें और चालीसा पढ़े।  
  • - गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरूवार के दिन गरीब ब्राह्मण को हल्दी, पीले वस्त्र, पीतल के बर्तन, केला, केसर, बेसन, चने की दाल आदि दान करें। 
  • - गुरु को मजबूत करने के लिए तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी पहनें। गुरु के शुभ रत्न पुखराज या फिर उपरत्न फिरोजा, सुनेला या सोनल धारण करें। 
  • - गुरु को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें। ध्यान रखें इस दिन भूलकर भी केले के फल का सेवन नहीं करें। 
  • - गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें। पीले वस्त्र धारण करें। ओम लक्ष्मी नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें। 

Similar News