Hanuman Jayanti Upay: 12 अप्रैल हनुमान जयंती की रात करें ये 3 उपाय, बनने लगेंगे सभी बिगड़े हुए काम

Hanuman Jayanti 2025 Upay: प्रतिवर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यह तिथि 12 अप्रैल (शनिवार) को पड़ रही है। देशभर में इस दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा और जन्मोत्सव सेलिब्रेट किया जाएगा। साथ ही इस दिन जगह-जगह मंदिरों में भव्य भंडारे भी आयोजित किये जाएंगे। इस वर्ष की हनुमान जयंती इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस दिन शनिवार है और यह दिन हनुमान जी की नियमित पूजा का दिन है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन बजरंग बली की विधिवत पूजा करने से दुःख-तकलीफ दूर होते है। साथ ही इच्छाओं की पूर्ति होती है। इस दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से जातकों को कर्ज मुक्ति और ग्रहों के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है। चलिए जानते है उन उपायों के बारे में-
हनुमान जयंती की रात करने वाले प्रभावशाली उपाय
(Hanuman Jayanti 2025 Ratri Maha Upay)
- हनुमान जयंती की रात गंगाजल से स्नान करें और फिर चंद्र देव की पूजा करें। चंद्र देव को जल का अर्घ्य देवें। साथ ही ग्रहों की शांति के लिए मंत्र जाप करें। हनुमान जयंती के दिन यह उपाय करने से जातक की कुंडली में मौजूद ग्रहों की कमजोर स्थिति मजबूत होती है।
- कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जयंती की रात मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस पूजा के दौरान घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। साथ ही श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ अवश्य करें। हनुमान जयंती के दिन किया गया यह उपाय मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपको कर्ज मुक्ति के रास्ते खोलेगा।
- हनुमान जयंती की रात बजरंग बली की विधिपूर्वक पूजा करने से सभी कष्ट दूर होंगे। इस पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और बजरंग बली को नैवेद्य अर्पित करें। साथ ही 3 से 5 बार अपनी मनोकामना को मन ही मन में प्रभु से कहें। यह प्रभावशाली उपाय अवश्य करें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS