Numerology horoscope 2025: जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है उनका मूलांक संख्या 4 होता है। साल 2025 का मूलांक 9 बनता है इस परिस्थिति में मूलांक 4 के स्वामी राहू एवं मूलांक 9 के स्वामी मंगल देव आपस में शत्रु माने जाते हैं। राहु और मंगल मिलकर अंगारक दोष का निर्माण भी करते हैं। इसलिए मूलांक 4 के लोगों को वर्ष 2025 में कुछ मामलों में सावधान रहना होगा। आइये जानते हैं डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से हेल्थ, फाइनेंस, करियर, शिक्षा और विवाह के क्षेत्र में कैसा रहेगा मूलांक 4 वालों के लिये 2025।

स्वास्थ्य (Numerology horoscope 2025): साल 2025 में मूलांक 4 वाले जातकों के स्वास्थ्य में काफी उतार-चढ़ाव रह सकते हैं. किसी बात को लेकर डिप्रेशन में भी जा सकते हैं. जीवन में अचानक घटनाएं घटित हो सकती हैं. शराब आदि मादक पदार्थों का सेवन करके वहां आदि ना चलाएं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा ऑपरेशन शादी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें: साल 2025 मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा? 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल

शिक्षा (Numerology horoscope 2025): साल 2025 शिक्षा के लिहाज से विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है जो छात्र अपनी पढ़ाई के लिये दूर देश के लिए प्रयास कर रहे हैं या किसी बड़ी यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिले के लिए प्रयासरत है ऐसे छात्रों को इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

करियर (Numerology horoscope 2025): करियर के लिहाज से बात करें तो साल की शुरुआत में कुछ दिक्कतें आपके करियर में आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती हैं. लेकिन साल के उत्तरार्द्ध में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. साथ ही साल के अंत में आपके करियर में प्रमोशन आदि का योग भी है.

ये भी पढ़ें: मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

वित्त (Numerology horoscope 2025): मूलांक 4 के जातकों के लिए साल 2025 में आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है इन लोगों के व्यापार में साल के अंत तक बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. बैंक और ईएमआई से संबंधित लेनदेन सोच समझकर समय पर पूरा करें.

लव लाइफ (Numerology horoscope 2025): पत्नी एवं प्रेमिका के साथ अकारण विवाद की स्थिति बन सकती है. घर के अंदर माहौल कुछ तनाव पूर्ण रह सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें. समय समय पर प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति पैदा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल ? 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल  

भाग्यशाली अंक : 4 और 6
भाग्यशाली रंग : नीला, उजला भूरा 
शुभ दिन : शुक्रवार, शनिवार 
शुभ रत्न : गौमेद

उपाय (Numerology horoscope 2025): साल 2025 में मूलांक 5 के जातक इन उपायों को करें, इससे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
प्रथमपूज्य भगवान श्री गणेश और महादेव की पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होगी.
नित्य हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. हनुमान जी को बूँदी का भोग लगाएं एवं कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.