Janmashtami 2024: कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी? नोट करें सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Janmashtami 2024 Date Shubh Muhurat Puja Vidhi aur Mantra
X
कृष्ण जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त 2024 रविवार की रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 26 अगस्त 2024 सोमवार की रात 2 ब

Kab Hai Janmashtami 2024: श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप यानी लड्डू गोपाल जी की पूजा करने की परंपरा रही है। लोग इस दिन उपवास भी रखते है और रात्रि 12 बजे इसका पारण करते है। धार्मिक मान्यता है कि, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में धरती पर जन्म लिया था। जानते है इस वर्ष 2024 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जायेगी, और जानते है जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और श्रीकृष्ण के मंत्र ...

कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी?
(Kab Hai Janmashtami 2024)

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त 2024 रविवार की रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 26 अगस्त 2024 सोमवार की रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त 2024
(Janmashtami Shubh Muhurat 2024)

पंचांग के अनुसार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा का शुभ समय मध्य रात्रि 12:02 से रात्रि 12:45 तक रहेगा।

जन्माष्टमी पूजा विधि
(Janmashtami Puja Vidhi)

  • - जन्माष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और ईश्वर का ध्यान करें।
  • - सूर्य देव को जल अर्पित करें और फिर घर के मंदिर की सफाई अच्छे से करें।
  • - चौकी पर भगवान कृष्ण की मूर्ति विराजमान करें और पंचामृत से अभिषेक करें।
  • - गोपी चंदन का तिलक लगाएं और श्रृंगार करें और कृष्ण को फूलमाला अर्पित करें।
  • - प्रभु के आगे देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का जप करें।
  • - प्रभु को माखन-मिश्री और फल आदि चीजों का भोग अर्पित करें।
  • - सुख-शांति की कामना करें और लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

भगवान श्रीकृष्ण के मंत्र
(Shri Krishna Mantra)

श्रीकृष्ण मूल मंत्र

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।

संकट नाशक मंत्र

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story