Logo

Shani Vakri 2025 in Meen Rashi: ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि अभी मीन राशि में विराजमान है। अब शनिदेव 13 अप्रैल 2025, रविवार को मीन राशि में ही वक्री होंगे और यह अवस्था 28 नवंबर 2025 तक रहेगी। शनि की वक्री चाल से सभी 12 राशियां अलग-अलग तरह से प्रभावित होंगी। वहीं, दूसरी तरफ शनि की साढ़ेसाती झेल रही राशियों को परेशानी का सामना करना होगा। ऐसे में साढ़ेसाती वाली राशियों को नीचे दी गई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यहां हम उन 3 राशि वालों की बात करेंगे, जिन्हें शनि के वक्री होने से लाभ मिलेगा। चलिए जानते है उन 3 राशियों के बारे में- 

कन्या राशि 2025 शनि वक्री 
(Virgo 2025 Saturn Retrograde)

कन्या राशि के जातकों के जीवन पर शनि के वक्री होने का विशेष प्रभाव होगा। इसके प्रभाव से कन्या जातकों को नौकरी और कारोबार में आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी। आमदनी के एक अधिक स्रोत बनेंगे। व्यापार की दृष्टि से भी यह समय किसी नई डील्स के लिए लाभकारी रहेगा। 

मीन राशि 2025 शनि वक्री 
(Pisces 2025 Saturn Retrograde)

शनिदेव इस समाय मीन राशि में ही विराजमान है। ऐसे में शनिदेव का वक्री होना मीन जातकों के लिए लाभ की स्थिति बनाएगा। इन जातकों के करियर में तरक्की के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। साथ ही कारोबार से जुड़े पुराने निवेश का लाभ मिलने लगेगा। 

मकर राशि 2025 शनि वक्री 
(Capricorn 2025 Saturn Retrograde)

शनिदेव वक्री होकर मकर राशि वालों के लिए हर क्षेत्र में लाभ की स्थिति बनाने जा रहे है। इन जातकों को भाग्य का पूरा सहयोग मिलने लगेगा। साथ ही जो काम लंबित पड़े थे, वे भी पूरे होने लगेंगे। कारोबार में नए सौदे होने से आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी। 

शनि साढ़ेसाती वालों के लिए उपाय

  • - घर की पश्चिम दिशा में रखे कबाड़ को हटाकर स्थान को स्वच्छ कर दें। 
  • - घर की पश्चिम दिशा में रखे गेहूं आदि के ड्रम को भी हटाकर जगह खाली कर दें। 
  • - शनिवार को स्टील के बर्तन में काले तिल, गुड़ एवं जल लेकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। 
  • - शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित कर गरीब एवं असहाय लोगों को दान करें। 
  • - किसी भी अंध आश्रम में भोजन सामग्री का दान दें और अपंग व्यक्तियों को बैसाखी दिलवाएं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।