Logo
Lucky Horoscope Budh Gochar May 2025 in Meen Rashi: बुध का राशि परिवर्तन 7 मई 2025, बुधवार को मीन से मेष राशि में होगा। बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह बुध का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के साधकों के जीवन को प्रभावित करेगा। जानते है 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में-

Budh Gochar 2025 in Meen Rashi : ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध शीघ्र ही राशि परिवर्तन करेंगे। बुध का यह राशि परिवर्तन 7 मई 2025, बुधवार को मीन से मेष राशि में होगा। बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह बुध का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के साधकों के जीवन को प्रभावित करेगा। इससे किसी को शुभ तो किसी को अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। जानते है 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में- 

वृषभ राशिफल मई 2025 बुध गोचर
(Taurus Horoscope May 2025 Mercury Transit) 

बुध के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि के जातकों के जीवन में सकारातमक प्रभाव देखने को मिलेगा। इन जातकों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी। धर्म कार्यों में रूचि बढ़ेगी। पुराने निवेश से अब धनलाभ होगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा।  

मिथुन राशिफल मई 2025 बुध गोचर
(Gemini Horoscope May 2025 Mercury Transit) 

मिथुन राशि के जातक बुध के राशि परिवर्तन प्रभाव से लाभान्वित होने वाले है। इस राशि के नौकरीपेशा जातक प्रमोशन का लाभ ले सकेंगे। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे जातक सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे। विवाहित और अविवाहित जातकों के प्रेम संबंध मजबूत होंगे। 

कर्क राशिफल मई 2025 बुध गोचर
(Cancer Horoscope May 2025 Mercury Transit) 

बुधदेव के गोचर प्रभाव से कर्क राशि के जातकों को शैक्षिक कार्यों में सफलताएं मिलेगी। कारोबार में निवेश के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही पारिवारिक रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा। अविवाहित जातकों का प्रेम जीवन भी मधुर बना रहेगा। लंबे समय से कोई परेशानी चल रही थी, तो वह शीघ्र ही हल होगी। 

धनु राशिफल मई 2025 बुध गोचर
(Sagittarius Horoscope May 2025 Mercury Transit) 

नौकरीपेशा जातकों के लिए बुध का गोचर सकारातमक परिणाम देने वाला रहेगा। इन जातकों के घर पर मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। रिश्तों में आपसी समझ और तालमेल बेहतर होने से परिवार में कद बढ़ेगा। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। लंबे समय से प्रेम संबधो में चल रही गलफहमियाँ भी दूर होंगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487