Guru Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल 2025 में देवगुरु बृहस्पति मिथुन और कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे है। गुरु का यह यह गोचर करीब 12 साल बाद होने जा रहा है। अभी बृहस्पति वृषभ राशि में विराजमान है, लेकिन साल 2025 में गुरु तीन गुणा अधिक गति से राशि में बदलाव करेंगे। ज्योतिष के मुताबिक, देवगुरु नए साल में पहला गोचर 14 मई को मिथुन राशि में और दूसरा गोचर 18 अक्टूबर को कर्क राशि में करेंगे। गुरु के अतिचारी होने से राशिचक्र की सभी 12 राशियां अलग-अलग तरह से प्रभावित होंगी। लेकिन 3 चुनिंदा राशियां ऐसी है, जिन्हें गुरु गोचर से अच्छा-ख़ासा लाभ अर्जित होगा। 

गुरु गोचर मेष राशिफल 2025
(Jupiter Transit Aries Horoscope 2025)

नए साल में देवगुरु बृहस्तपति का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। गुरु के अतिचारी होने से मेष राशि के जातकों को भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही लंबे समय से अटके हुए कार्य भी पूरे होने लगेंगे। इसके अलावा कारोबार में बेहतर धनलाभ के योग बनेंगे। 

गुरु गोचर धनु राशिफल 2025
(Jupiter Transit Sagittarius Horoscope 2025)

साल 2025 में देवगुरु धनु राशि के जातकों का भाग्य उदय करने वाले है। इन जातकों को भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी। साथ ही नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का अवसर बनेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। गुरु के कर्क राशि में गोचर से कोई दुखद सूचना मिल सकती है। 

गुरु गोचर कुंभ राशिफल 2025
(Jupiter Transit Aquarius Horoscope 2025)

गुरु का 2025 में अतिचारी होना कुंभ राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहने वाला है। इन जातकों को संतान का सुख प्राप्त होगा। साथ ही कारोबार में उम्मीद से बेहतर धनलाभ होने की उम्मीद है। इससे आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के भी सफलता के योग बन रहे है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।