Mangal Gochar 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 26 अगस्त को राशि परिवर्तन करेंगे। मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह 26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल के इस गोचर से कई राशि के जातकों का भाग्य उदय होने जा रहा है। मंगल को भाई, सफलता, ऊर्जा, शक्ति आदि का कारक ग्रह माना गया है। साथ ही मंगल के शुभ प्रभाव से धन संबंधी परेशानियों का भी अंत होता है। चलिए जानते है उन भाग्यशाली राशियों के बारे में -
सिंह राशिफल -मंगल गोचर 2024
(Singh Rashifal Mangal Gochar)
मंगल का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इन जातकों के जीवन में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इन्हें कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में ही कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। परिवार में जिम्मेदारी बढ़ेंगी, जिसका लाभ भी देखने को मिलेगा।
मेष राशिफल -मंगल गोचर 2024
(Mesh Rashifal Mangal Gochar)
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर सकारात्मक फल देने वाला रहेगा। इन जातकों के छोटे भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे। साथ ही इनके साहस और आत्म विश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके अलावा विदेशी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
कन्या राशिफल -मंगल गोचर 2024
(Kanya Rashifal Mangal Gochar)
मंगल का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा। इन जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा और नौकरी में प्रमोशन। कन्या राशि के राजनीतिक जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा। विद्यार्थियों के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने के योग बन रहे है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।