Mangalwar ke Totke: किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की सीधी और उल्टी चाल उसके जीवन को प्रभावित करती है। यदि ग्रह सीधी चाल चलते है तो जातक को जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। .. और यदि ग्रह-नक्षत्र उल्टी चाल चलते है तो, जातक का जीवन तमाम परेशानियों से घिर जाता है। यदि आजकल आपके जीवन में भी संकट चल रहे है, और आप इनसे मुक्ति पाना चाहते है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना करें। साथ ही हम यहां कुछ ऐसे उपाय बता रहे है, जिन्हें करने से नाम मात्र खर्च होगा और आपका जीवन भी संवर जाने की संभावना है। जानते है मंगलवार के उपाय। 

मंगलवार के टोटके 
(Mangalwar ke Totke) 

- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को दीपक, पुष्प, माला और लड्डू-पान का भोग अर्पित करें। इसके बाद वहां आसन लगाकर 108 बार हनुमान चालीसा पाठ करें और फिर संकटमोचन से अपने संकटों को उबारने की प्रार्थना करें। इस उपाय से ग्रह दोष दूर होने लगते है। 

- मंगलवार के दिन सुबह या दोपहर के समय में बंदरों के समूह को ढूढ़कर उन्हें गुड़, केले, चने, मूंगफलियां खाने को देवें। साथ ही इसी दिन किसी भिखारी को भोजन करवा दें, लेकिन पैसे न दें। अब अपने कार्यों में व्यस्त हो जाएं। यह उपाय सूर्यास्त से पहले ही करें। ऐसा करने से संकट छटने लगते है। 

- मंगलवार के दिन सुबह हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर का चोला अर्पित करें। साथ ही उन्हें ताजा फूलों की माला भी अर्पित करें। इसके बाद देसी घी का दीपक जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें। यह उपाय लगातार 11 मंगलवार करें तो जीवन में से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है। 

- मंगलवार के दिन 108 तुलसी के पत्तों पर पीले चंदन से राम नाम लिखकर उसकी माला तैयार करें। इस माला को हनुमान जी को पहना दें। कहते है इस उपाय को करने से शनि की महादशा, मंगल ग्रह दोष और राहु ग्रह दोष दूर होते है। इससे जीवन के सभी संकट भी दूर होने लगते है। 

- मंगलवार के दिन गणपति जी को लाल वस्त्र, लाल पुष्प, लाल फल तथा लाल रंग की मिठाई अर्पित करें। इस दिन गणेश जी को ध्वज चढ़ाना चाहिए। यह उपाय लगातार 5 मंगलवार करने से जीवन में धन भंडार भरने लगते है। साथ ही जीवन में चल रही सभी रुकावटें भी दूर होती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।