Logo
Mohini and Apara Ekadashi Vrat May 2025 Dates Mahatav aur Vrat Paran Samay: आने वाले मई महीने में दो व्रत पड़ रहे है, जिसमें मोहिनी एकादशी व अपरा एकादशी शामिल है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से जातक को जीवन में चल रहे तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है। जानते है मई महीने में एकादशी व्रत कब-कब रखा जाएगा-

Ekadashi Vrat May 2025 : सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना गया है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। हर महीने में दो एकादशी व्रत रखे जाते है। आने वाले मई महीने में दो व्रत पड़ रहे है, जिसमें मोहिनी एकादशी व अपरा एकादशी शामिल है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से जातक को जीवन में चल रहे तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही उसके जीवन में प्रभु कृपा से सभी सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसलिए आवश्यक है कि, हर व्यक्ति को एकादशी का व्रत विधिवत पूरा करना चाहिए। चलिए जानते है मई महीने में एकादशी व्रत कब-कब रखा जाएगा-

मोहिनी एकादशी मई 2025 तारीख, महत्व और व्रत पारण समय
(Mohini Ekadashi Vrat May 2025 Date Mahatav, Vrat Paran)

हिंदू पंचांग के अनुसार, मोहिनी एकादशी व्रत हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में रखा जाता है। इस वर्ष यह तिथि 8 मई 2025, गुरुवार को पड़ रही है। इस व्रत  को करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है। मोहिनी एकादशी व्रत पारण का समय 9 मई 2025 सुबह 05 बजकर 34 मिनट से सुबह 08 बजकर 16 मिनट तक रहने वाला है। 

अपरा एकादशी मई 2025 तारीख, महत्व और व्रत पारण समय
(Apara Ekadashi Vrat May 2025 Date Mahatav, Vrat Paran)

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस वर्ष यह तिथि 23 मई 2025, शुक्रवार को पड़ रही है। इस व्रत को करने से जातक को 100 यज्ञों के बराबर पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होने लगता है। अपरा एकादशी व्रत पारण का समय 24 मई 2025 की सुबह 05 बजकर 26 मिनट से सुबह 08 बजकर 11 मिनट तक रहने वाला है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

CH Govt mp Ad
5379487