Neem Karoli Baba: खूब कमाने के बाद भी गरीब ही रहते हैं ये 3 तरह के लोग, नीम करोली बाबा ने बताया

Neem Karoli Baba Ke Anusar Humesha Gareeb Rahne Vale Log
X
बाबा नीम करोली ने जीवनकाल के दौरान सरल और निस्वार्थ भाव से सभी के साथ समान व्यवहार रखा।
नीम करोली बाबा की पहचान आध्यात्मिक गुरु के रूप में रही है। आज भले ही वह शारीरिक रूप से हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उनके विचार आज भी इस संसार को सदमार्ग दिखाने का काम क

Neem Karoli Baba Vichar: नीम करोली बाबा की पहचान आध्यात्मिक गुरु के रूप में रही है। आज भले ही वह शारीरिक रूप से हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उनके विचार आज भी इस संसार को सदमार्ग दिखाने का काम कर रहे है। बाबा नीम करोली ने जीवनकाल के दौरान सरल और निस्वार्थ भाव से सभी के साथ समान व्यवहारर रखा। साथ ही कई सिद्धियों पर विजय प्राप्त की और जनकल्याण किया। यही कारण है कि, आज भी बाबा नीम करोली के दरबार में हजारों भक्त प्रतिवर्ष पहुंचते है और उनके दर्शन से अनुग्रहित होते है। बाबा करोली ने 3 ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जिनके पास पैसा नहीं टिकता है।

इन 3 लोगों के पास नहीं टिकता पैसा

  • - सांसारिक सुख की चाहत रखने वाले लोगों के पास कभी पैसा है टिकता है। ऐसे लोग हमेशा गरीबी में जीवन व्यतीत करते है। ये चाहे जितना भी पैसा कमा लें, लेकिन इनके पास कभी पैसा रुकता नहीं है। दरअसल, ये लोग सांसारिक मोह-माया में फंसकर गैर जरूरी चीजों में धन की बर्बादी करते है।
  • - आप कितना भी कमा लो, यदि आप दान-धर्म पुण्य नहीं करते है, तो आपके पास कभी पैसा नहीं टिकेगा। दान करने की प्रवृति व्यक्ति को अमीर बनाती है। नीम करोली बाबा कहते थे कि, दान करने से कभी हिचकिचाना नहीं चाहिए। दूसरों के कल्याण की सोचने वाले लोगों के पास ही लक्ष्मी रूकती है।
  • - नीम करोली बाबा के मुताबिक, बेईमानी से धन कमाने वाले लोग भी अथाह धन कमाने के बावजूद कभी अमीर नहीं बन पाते। इसलिए व्यक्ति को हमेशा ईमानदारी और मेहनत से ही धन कमाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story