Astro Tips: किसी से उधार न लें ये 5 चीजें, जीवनभर के लिए छा जाएगा आर्थिक संकट!

ज्योतिष शास्त्र हमारे जीवन में महत्वपूर्ण जगह रखता है। ज्योतिष के मुताबिक कई बार हम अज्ञानता की वजह से इस तरह की चीजों को उधार ले आते हैं, जो हमारी बर्बादी की वजह भी बन;

By :  Desk
Update:2024-11-06 07:40 IST
किसी से उधार न लें ये 5 चीजें, जीवनभर के लिए छा जाएगा आर्थिक संकट!Never Borrow 5 things even by mistake
  • whatsapp icon

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र हमारे जीवन में महत्वपूर्ण जगह रखता है। ज्योतिष के मुताबिक कई बार हम अज्ञानता की वजह से इस तरह की चीजों को उधार ले आते हैं, जो हमारी बर्बादी की वजह भी बन सकती है। हर व्यक्ति अपने जीवनकाल में अपने परिचितों से कुछ न कुछ उधार लेता-देता रहता है, लेकिन यहां कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आपको उधार लेने से बचना चाहिए, अन्यथा ये आपको परेशानियों में डाल सकती है। चलिए जानते है इस बारे में- 

नमक (Salt) 

नमक की जरुरत हर घर में होती है। बिना नमक खाने के स्वाद की कल्पना करना भी मुश्किल होता है। कई बार हम भूलवश अपने पड़ोस से नमक उधार ले लेते हैं, जो हमें नहीं करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार नमक उधार लेने से आप उस व्यक्ति के कर्जदार बन सकते है। 

झाड़ू (Broom) 

झाड़ू भी ऐसी चीज है, जिसकी जरुरत हर घर में हमेशा रहती है। ज्योतिष के अनुसार बाजार से अथवा किसी परिचित से भी  ..झाड़ू कभी उधार नहीं लेनी चाहिए। सनातन धर्म में झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से है, कहा जाता है यदि आप झाड़ू उधार लेकर सफाई करते है, तो यह आर्थिक तंगी लाता है। 

रूमाल (Hanky)

ज्योतिष शास्त्रों में रुमाल को व्यक्ति की जिम्मेदारी से जोड़कर देखा जाता है। कहा जाता है कि, कभी भी रुमाल किसी परिचित अथवा रिश्तेदार से उधार नहीं लेना चाहिए, अन्यथा रिश्तों में कड़वाहट आना शुरू हो सकती है। यह कड़वाहट लंबे किसी बेवजह के झगड़े की शुरुआत हो सकती है। 

घड़ी (Watch) 

समय के प्रतीक के रूप में घड़ी को देखा जाता है। वास्तु अनुसार टूटी अथवा बंद घडी कभी भी नहीं रखनी चाहिए। इसके अलावा दूसरे से उधार लेकर घड़ी पहनना अथवा घर में रखना भी आपकी बड़ी भूल बन सकता है। उधार ली हुई घड़ी आपके ख़राब समय की शुरुआत कर सकती है। 

सुहाग का सामान

ज्योतिष के अनुसार सुहाग का सामान भी कभी उधार नहीं लेना चाहिए। यह पति-पत्नी के बीच रिश्ते में दुर्भाग्य लाता है, जो क्लेश की वजह बनता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

Similar News