Logo
New Year 2025 Astro Tips: अगर आप भी चाहते हैं कि साल 2025 खुशियों से भरा रहे तो आप साल की शुरुआत से सातवें दिन तक ये 9 उपाय जरूर करें।

New Year 2025 Astro Tips: नववर्ष 2025 का आगाज हो चुका है. दुनियाभर में लोगों को उम्मीद है कि इस नववर्ष में उनके जीवन में खुशियां आएंगी. आज हम आपको बता रहे हैं कि इस साल के पहले दिन से सातवें दिन तक आप हमारे बताए गए उपाय करें तो निश्चित रूप से पूरी साल आपको किसी समस्या के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. नए साल पर हर धर्म का व्यक्ति अपने धर्म स्थानों पर जाकर उसे खास बनाने का प्रयास करता है. कुछ लोग परिवार और मित्रों के साथ अलग अलग तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर घूमने जाते हैं. 

अगर आप चाहते हैं कि इस नई साल का हर दिन आपके लिए खुशियां और तरक्की लेकर आए तो हमारे बताए उपाय जरूर कर लेना. ऐसा करने से न केवल इस पूरे साल में धन की कमी दूर होगी बल्कि आप समाज में खूब मान सम्मान भी प्राप्त करेंगे साथ ही हर तरह की समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी. आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे उपाय हैं जिन्हें आप आज करके अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं और इस साल को खास बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा मेष राशि वालों के लिए साल 2025?, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक का फुल राशिफल

  • नहाने के पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डालकर स्नान करें. इससे आपकी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होगी. अथवा अपने कमरे में तेज पत्ता जलाकर उसके धुएं को सूंघें अथवा कपूर जला कर घर में धुंआ करें. 
  • संध्या काल में अपने अपने धर्म स्थान में जाएं एवं ईश्वर का शुक्रिया अदा करें और इस साल के लिए प्रार्थना करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. इससे आपका बृहस्पति ग्रह अच्छा होगा.
  • प्रतिदिन माता पिता के सामने शीश नमन कर उनके चरण छू कर उनसे आशीर्वाद लें. इससे आपका सूर्य और चंद्र ग्रह आपको अच्छे परिणाम देने लगेंगे.
  • अपने छोटे भाई एवं बहन को कोई अच्छा उपहार दें जिससे वह प्रसन्न हों जाएं, इससे आपका मंगल अच्छा होगा और आपके अंदर ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा.
  • अपनी बहन अथवा बुआ या कुंवारी लड़कियों के लिए हरी चूड़ियां अथवा साड़ी गिफ्ट में दें, इससे आपको बुध ग्रह की कृपा मिलेगी एवं व्यावसायिक लाभ होगा.
  • अपने मित्र, प्रेमी प्रेमिका को इत्र, परफ्यूम, सौंदर्य से संबंधित सामग्री आदि भेंट करें जिससे शुक्र ग्रह का शुभ फल प्राप्त हो एवं दिन में 3 बार कम से कम शुकराना- शुकराना कहकर प्रभु का शुक्रिया करें. 
  • दीन हीन, विकलांग, सफ़ाईकर्मी, मज़दूर, कुष्ठ रोगी आदि को चाय पिलायें एवं नीले केल रंग के कंबल आदि दान करें. जिससे आपको शनि देव की कृपा प्राप्त होगी एवं साढ़े साती के कष्टों से मुक्ति मिलेगी.
  • नए साल में राहु देव की कृपा पाने के लिए पहले दिन ही राहु काल में राहु के मंत्र का जाप करें अथवा किसी सफाईकर्मी को 10 रुपये एवं एक बीड़ी का बंडल दें. इससे अचानक धनलाभ के योग बनेंगे.
  • किसी मंदिर में जाकर उसके शिखर पर एक भगवा तिकोना ध्वज लगाकर वहां बैठकर 5 मिनट तक प्रभु के नाम का सुमिरन करें.इससे केतु देव की कृपा प्राप्त होगी.
5379487