New Year celebration Astro Tips: साल 2025 में हर व्यक्ति अपने आप को खुशहाल और समृद्ध देखना चाहता है. प्रत्येक जातक को उम्मीद है कि यह साल उनकी सभी उम्मीदों को पूरा करे और कलेश को खत्म करे. बहुत सारी उम्मीदों के साथ इस साल का आगाज हो चुका है. पौराणिक मान्यता है कि साल के पहले दिन हम जैसा करते हैं या सोचते हैं पूरी साल हमारा जीवन उसी के इर्दगिर्द रहता है. इसलिए आज के दिन हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे पूरा साल हमारा खुशहाल और शुभ बना रहे. कुछ ऐसे उपाय और सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना होगा. आइए जानते हैं कौन से वो उपाय हैं जिन्हें करने से पूरी साल आप सुखी जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
1. साल के पहले दिन किसी भी तरह से रोना ना रोएं, किसी भी तरह की नकारात्मकता आपको पूरी साल दुखी कर सकती है. इसलिए नकारात्मक बातें और रोने धोने से बचें.
2. आज बाजार में खरीदारी के समय यह ध्यान रखें किसी तरह का कोई ऐसा गिफ्ट आदि ना खरीदें जो किसी की मृत्यु या शोक को इंगित करता हो. साथ ही किसी तरह का धारदार हथियार या चाकू आदि ना खरीदें.
3. पहले दिन किसी भी तरह के मादक पदार्थ का सेवन ना करें जिससे आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहे. अगर पहले दिन आप किसी तरह का नशा करते हैं तो पूरी साल आप इस तरह की क्रियाकलापों में लिप्त रहेंगे.
4. आज अपने घर में तिजोरी,लॉकर, पर्स आदि में एक काली लहसुन रखें एवं साथ ही पर्स को खाली ना रखें. इससे पूरी साल आपके पास धन का आगमन बना रहेगा.
5. आज घर के अंदर सकारात्मक वातावरण बना रहे इसके लिए घर में पूजा पाठ आदि करके, घर में ख़ुशी का माहौल बनाएं, परिजनों के साथ समय व्यतीत करें एवं उनके साथ मौजमस्ती पिकनिक आदि पर जाएं.