Pen Color Astro Tips: जन्म अंक से चुनें पेन का कलर, फिर देखें कैसे चमकता है भाग्य; कदम चूमेगी सफलता

Pen Color Selection According to Birth Date
X
जन्मांक यानी जन्म तिथि के आधार पर अपने लकी रंग का चयन कर सकते है।
रंगों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। ज्योतिष विज्ञान भी यही कहता है कि, हर व्यक्ति के जीवन की सफलता के पीछे रंग विशेष महत्व रखते है। अलग-अलग तरह के रंग जीवन में

Pen Color Selection According to Birth Date: रंगों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। ज्योतिष विज्ञान भी यही कहता है कि, हर व्यक्ति के जीवन की सफलता के पीछे रंग विशेष महत्व रखते है। अलग-अलग तरह के रंग जीवन में किस्मत का निर्धारण करते है। आप भले ही यह बात न माने, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ यह महत्वपूर्ण है। आप अपने जन्मांक यानी जन्म तिथि के आधार पर अपने लकी रंग का चयन कर सकते है। ज्योतिष कहता है, ऐसा करने पर आपकी किस्मत में अभूतपूर्व परिवर्तन आने लगते है। यहां हम जानेंगे जन्मांक के अनुसार हमें किस रंग का पेन इस्तेमाल करना चाहिए।

जन्म अंक के आधार पर पेन के रंग का चयन
(Pen Color Selection According to Birth Date)

  • - यदि आपका जन्‍मांक 1 है तो आपको गोल्‍डन कलर के पेन का इस्‍तेमाल करना चाहिए। यह रिश्तों में प्रेम बढ़ाता है और हर क्षेत्र में सफलता दिलवाता है।
  • - अगर आपका जन्‍मांक 2 है तो आपको सफेद रंग या फिर सिल्वर रंग का पेन उपयोग में लेना चाहिए। यह ख़राब किस्मत को भी अच्छा बना देता है।
  • - जन्‍मांक 3 वाले लोगों को गोल्डन कलर के पेन का इस्‍तेमाल करना शुभ होता है। इससे भाग्य साथ देता है और सभी से स्नेह और सहयोग मिलने लगता है।
  • - अगर आपका जन्‍मांक 4 है तो आपको भूरे रंग के पेन का इस्‍तेमाल करना सही रहेगा। इससे जीवन में आ रही सभी बाधाएं स्वतः ही दूर होने लगती है।
  • - जन्‍मांक 5 वाले लोग हरे रंग का पेन इस्तेमाल करें, तो शुभ रहेगा। इससे उनके जीवन में चल रही टेंशन दूर होगी और करियर में तरक्की होगी।
  • - अगर आपका जन्‍मांक 6 है तो ऐसे पेन का इस्तेमाल करें, जिस पर कोई चमकीली वस्‍तु जड़ी हो। यह सोना, चांदी और हीरा भी हो सकता है।
  • - अगर आपका जन्‍मांक 7 है तो स्लेटी रंग के पेन का इस्तेमाल करें, तो बेहतर रहेगा। इससे आपके बिगड़े हुए कार्य भी शीघ्र पूरे होने लगेंगे।
  • - अगर जन्‍मांक 8 है तो गहरे रंगों वाले पेन का इस्तेमाल कर सकते है। इससे जीवन में चल रही परेशानियां दूर होंगी। नौकरी और व्यवसाय में तरक्की होगी।
  • - जन्‍मांक 9 वाले लोगों को लाल रंग का पेन इस्तेमाल करना चाहिए। इससे जीवन में टेंशन दूर होगी और नौकरी में तरक्की होगी। रुके कार्य पूरे होंगे।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story