Raksha Bandhan 2024 Tips: प्रतिवर्ष सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम को समर्पित है। इस वर्ष 19 अगस्त 2024 सोमवार के दिन रक्षाबंधन बनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई बहन को जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है। आधुनिक दौर में रक्षाबंधन के बाद देखा जाता है कि लोग अपनी कलाई पर बंधी राखी को फेंक देते है, जोकि गलत है। इस तरह की राखी से जुड़ी गलतियां करने से हमें बचना चाहिए। चलिए जानते है कुछ ऐसी ही गलतियों को जो अक्सर रक्षाबंधन के दिन या उसके बाद की जाती है।
राखी बंधवाने की सही दिशा
(Rakhi Bandhvane Ki Sahi Disha)
- - राखी बंधवाने के लिए भाई का पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना शुभ होता है।
- - राखी बांधते समय बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना शुभ माना गया है।
- - राखी बांधने से पहले भाई को रोली या चंदन से तिलक करना शुभ माना गया है।
- - रोली या चंदन से तिलक करने के बाद भाई के मस्तक पर अक्षत अवश्य लगाने चाहिए।
राखी को कितने दिनों तक कलाई पर रखें?
(Rakhi Ko Haath Se Kab Utarna Chahiye)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन के एक या दो दिन बाद राखी को उतारकर नहीं फेंकना चाहिए। इसे कम से कम 21 दिनों तक कलाई पर बंधे रहना चाहिए। यदि आप इतने दिनों तक राखी को बंधे रहने नहीं दे सकते है तो कम से कम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक इसे हाथ पर रहने देवें।
राखी उतारने के बाद उसका क्या करें?
(Rakhi Utarne Ke Baad Uska Kya Kare)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन हाथ पर बंधवाई गई राखी को उतारने के बाद उसको लाल रंग के कपड़े में लपेटकर किसी पवित्र स्थल पर अथवा बहन से जुड़ी चीजों के साथ रख देना चाहिए। इसे अगले रक्षाबंधन तक यही रखे रहने देवें। इसके पश्चात इसे जल में प्रवाहित करें। यदि इस दौरान राखी खंडित हो चुकी है तो इसे किसी पेड़ की जड़ के पास एक रुपए के सिक्के के साथ जमीन में दबा देवें, अथवा जल में प्रवाहित कर देवें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।