Shani Gochar 2025 Horoscope: कर्मफलदाता शनिदेव ने बीते दिनों मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। करीब 30 वर्षों बाद शनिदेव मीन राशि में आये है। शनिदेव जून 2027 तक मीन राशि में रहने वाले है। इसके पश्चात शनिदेव मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर लेंगे। लेकिन इससे पहले मीन राशि में रहते हुए शनिदेव राशिचक्र की चुनिंदा 3 राशि के लोगों को जबरदस्त लाभ देने वाले है। इन जातकों को शनि के अगले गोचर होने तक यानी जून 2027 तक कारोबार में धनलाभ और करियर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी। साथ ही मानसिक संतुष्टि भी प्राप्त होगी। चलिए जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में-
वृषभ राशिफल
(Taurus Horoscope)
शनिदेव के मीन राशि में आने से वृषभ जातकों का भाग्य उदय हो गया है। इन जातकों को भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही कारोबार भी अच्छा चलने लगेगा। कारोबार में न सिर्फ धनलाभ के योग बनेंगे बल्कि कई नए आमदनी स्रोत भी बनेंगे। नौकरीपेशा जातक भी पीछे रहने वाले नहीं है। इन जातकों को जीवन में एक से बढ़कर एक खुशियां मिलेंगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। लंबे समय से रुके हुए कार्य भी शीघ्रता से पूरे होने लगेंगे।
तुला राशिफल
(Libra Horoscope)
तुला राशि के जातकों को शनिदेव के राशि परिवर्तन का जबरदस्त लाभ मिलेगा। इनके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, शनि तुला राशि छटवें भाग में आये है, जिससे ये अपने विरोधियों पर जीत हासिल करेंगे। पहले से चल रहे कोई कानूनी मामले भी इनके पक्ष में सुलझ जाएंगे। शनि गोचर से इन जातकों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। साथ ही भाग्य का पूरा सहयोग आपको मिलता रहेगा। शनिदेव की कृपा से सभी इच्छाएं पूरी होंगी।
मकर राशिफल
(Capricorn Horoscope)
शनि का मीन राशि में गोचर मकर जातकों के लिए सबसे अच्छा समय लेकर आया है। दरअसल, इन जातकों पर से शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो चुकी है। शनि का गोचर इनके तीसरे भाव में हुआ है। इससे इनके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। कारोबार में भी अच्छा-ख़ासा धनलाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे। नौकरी में परिवर्तन के सुगम योग बन रहे है। गोचर अवधि के दौरान निवेश करने से भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।