Shani Vakri 2025: शनिदेव 138 दिन तक करेंगे इन 3 राशि वालों को परेशान, रुपये-पैसे की तंगी से होगा तनाव

Shani Vakri 2025 Effect on Vrishabh Mithun Singh Rashifal
X
नए साल में शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिष गणना के मुताबिक, नए साल में शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। साथ ही यह साल शनिदेव कुल 138 दिन तक उल्टी चाल चलने वाले है। शनिदेव 13 जुलाई से

Shani Vakri 2025 Rashifal: ज्योतिष गणना के मुताबिक, नए साल में शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। साथ ही यह साल शनिदेव कुल 138 दिन तक उल्टी चाल चलने वाले है। शनिदेव 13 जुलाई से 28 नवंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे, इससे 3 राशि के लोगों को सावधान रहने की जरुरत होगी। इन जातकों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कई अन्य उलझनों में उलझना पड़ सकता है। चलिए जानते है उन 3 राशियों के बारे में-

शनि वक्री वृषभ राशिफल 2025
(Shani Vakri taurus horoscope)

शनिदेव की वक्री अवस्था से वृषभ राशि के जातक अधिक प्रभवित होने वाले है। इन जातकों को व्यापार में बड़ा घाटा झेलना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होगी, तो घर-परिवार में क्लेश होना संभावित है। सेहत को लेकर भी इन जातकों को सावधान रहना होगा, अन्यथा काम-धन की हानि होगी।

शनि वक्री मिथुन राशिफल 2025
(Shani Vakri Gemini horoscope)

नौकरी कर रहे मिथुन जातक शनि की उल्टी चाल से धन की कमी महसूस करेंगे। एक के बाद एक लगातार नुकसान से आर्थिक स्थिति गिर सकती है, जिससे मानसिक तनाव घेर लेगा। पेरेंट्स की सेहत को लेकर भी चिंता में रहेंगे। दांपत्य जीवन में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। जमीनी सौदे में हानि हो सकती है।

शनि वक्री सिंह राशिफल 2025
(Shani Vakri leo horoscope)

शनि की उल्टी चाल सिंह राशि के जातकों के लिए नुकसान देने वाली रहेगी। इन जातकों को रुपये-पैसे की तंगी झेलनी पड़ सकती है। साथ ही संपत्ति से जुड़े विवाद में असफलता हाथ लगेगी। नौकरी में बदलाव का फैसला अभी न लें, अन्यथा पछताना पड़ सकता है। अच्छे अवसर का इंतजार करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story