Logo
Shani Vakri 2024: ज्योतिष के अनुसार करीब 30 साल बाद शनिदेव स्वयं की राशि कुंभ में वक्री अवस्था में है, जो आगामी 15 नवंबर 2024 तक रहेगी। चलिए जानते है अगले डेढ़ महीने किन राशियों के मुश्किल होंगे।

Shani Vakri 2024: कर्मफलदाता शनिदेव की टेढ़ी नजर आर्थिक, शारीरिक और मानसिक कष्‍ट देती है। साथ ही जातक की तरक्की को भी रोक देती है। जब-जब शनिदेव ने वक्री चाल चली है, तब-तब कई राशि के लोगों का जीवन प्रभावित होता रहा है। इसी कड़ी में ज्योतिष के अनुसार करीब 30 साल बाद शनिदेव स्वयं की राशि कुंभ में वक्री अवस्था में है, जो आगामी 15 नवंबर 2024 तक रहेगी। चलिए जानते है अगले डेढ़ महीने किन राशियों के मुश्किल होंगे। 

वक्री शनि करेंगे इन 5 राशियों को परेशान
(Vakri Shani Effect on 5 Rashi) 

ज्योतिष के अनुसार, शनि की वक्री चाल मिथुन, सिंह, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के जातकों के जीवन को प्रभावित करेगी। इनमें से कुंभ और मीन राशि पर तो शनि की साढ़े साती वर्तमान में चल रही है, इससे इन लोगों के जीवन में उथल-पुथल मची रहेगी। इस दौरान बेवजह के खर्च होंगे और धन की हानि होगी। इन सभी राशियों के जातकों को लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी। साथ ही कोई निवेश करने से अभी के लिए बचें। बीमारी-दुर्घटना का भय बना रहेगा। 

शनि के कष्‍टों से बचाव के उपाय
(Shani Prabhav Se Bachne Ke Upay) 

  • - प्रत्येक शनिवार 7 बार शनि स्तोत्र का पाठ करें और शनि 1 बार शनि चालीसा पढ़े। 
  • - शनिवार के दिन पक्षियों के लिए दाना और मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। 
  • - शनिवार के दिन पशुओं को दाना, पानी या चारा और कुत्ते को रोटी देवें। 
  • - शनिवार समेत हर दिन नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा और चालीसा का पाठ करें। 
  • - हर शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। 
  • - शनिप्रकोप काल के दौरान पूरी तरह से मांस-मदिरा आदि का सेवन त्याग देवें। 
  • - हर शनिवार की शाम को सरसों के तेल के दीपक में काले तिल डालकर जलाएं। 
  • - हर शनिवार को शनि मंत्र 'ॐ शं शनिश्चराय नमः' का श्रद्धापूर्वक जाप करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487