Shaniwar Ke Upay: शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। सनातन धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित किया गया है। यदि आपकी कुंडली में शनिदोष चल रहा है अथवा आप अपने जीवन में रुपये-पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं, तो शनिवार को कुछ विशेष उपाय भी कर सकते हैं। शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताये गए है। चलिए जानते है उन उपायों के बारे में-
शनिवार के उपाय
(Shaniwar Ke Upay)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इस दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें। मान्यता है कि, जो भी इस उपाय को शनिवार के दिन करता है, उस पर शनिदोष का प्रभाव कम पड़ता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल दान करें। इन दान को करने से साधक के जीवन में चल रही परेशनियों का अंत होने लगता है। साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और जीवन में सुख-शांति आने लगती है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन लोहे के दीपक में सरसों का तेल डालें और उसे प्रज्ज्वलित करें। मान्यताओं के मुताबिक, इस उपाय को करने से न सिर्फ शनिदेव प्रसन्न होते है बल्कि आपके जीवन में सुख और शांति बरसाने के लिए हर संभव प्रयास करते है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन दीपक में एक लौंग डालें और उसे प्रज्वलित करें। इस उपाय को करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है। साथ ही आर्थिक स्थिति में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही शनिवार के दिन मांसाहार खाने से बचें और गरीबों को दान करें। ऐसा करने पर शनिदेव की कृपा रहती है और संकट दूर होते है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।