Shukra Gochar August 2024: आज से 24 दिन के लिए मुश्किल रहेंगे इन 3 राशियों के दिन, दैत्य गुरु करेंगे नुकसान!

Shukra Gochar Effect 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करता है। इसी कड़ी में धन के दाता दैत्य गुरु शुक्र आज 25 अगस्त 2024 रविवार को;

By :  Desk
Update:2024-08-25 21:59 IST
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करता है।Shukra Gochar August to September Rashifal
  • whatsapp icon

Shukra Gochar Effect 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करता है। इसी कड़ी में धन के दाता दैत्य गुरु शुक्र आज 25 अगस्त 2024 रविवार को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर गोचर कर चुके है। शुक्र ने कन्या राशि में प्रवेश किया है। शुक्र के इस राशि परिवर्तन के प्रभाव से राशिचक्र भी प्रभावित हुआ है, जिसमें से 3 राशियां ऐसी है, जिन्हें 18 सितंबर तक सावधान रहना होगा। जानते है उन 3 राशियों के बारे में। 

मेष राशिफल -शुक्र गोचर 2024
(Mesh Rashifal Shukra Gochar) 

शुक्र का कन्या राशि के प्रवेश मेष राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक रहेगा। इन जातकों के जीवन में दुश्मनों की संख्या में इजाफा होने की प्रबल संभावना है। यही नहीं कार्यक्षेत्र में भी आर्थिक नुकसान की संभावना बन रही है। कार्यक्षेत्र की योजनाओं को गोपनीय रखने में ही भलाई है। इसके अलावा साझेदारी में चल रहे कारोबार में वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा। शुक्र जब तक कन्या में है, तब तक मेष जातक यात्राओं से बचकर रहें। 

धनु राशिफल -शुक्र गोचर 2024
(Dhanu Rashifal Shukra Gochar) 

शुक्र राशि का कन्या में परिवर्तन धनु राशि के जातकों की सेहत पर प्रभाव होगा। इन जातकों को अपने खानपान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। 18 सितंबर तक का समय धनु जातकों के लिए नौकरी और कारोबार में परेशानी भरा रहेगा। कई कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी और सहकर्मियों से विवाद संभव है। 

मीन राशिफल -शुक्र गोचर 2024
(Meen Rashifal Shukra Gochar) 

मीन राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर काफी परेशानियां लेकर आने वाला है। इस अवधि में मीन जातकों का जीवनसाथी संग तनाव हो सकता है। सेहत की दृष्टि से भी शुक्र का गोचर मीन जातकों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है। करियर में पहले से अधिक मेहनत करनी होगी, लेकिन सफलता बड़ी मुश्किल है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News