Shukra Gochar in Kumbh Rashi 2024: ज्योतिष के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि में अपनी राशि परिवर्तित करते है। इसी क्रम में अब दैत्यगुरु शुक्रदेव भी इसी महीने राशि परिवर्तन करने वाले है। शुक्र का यह राशि परिवर्तन 28 दिसंबर 2024, शनिवार को होगा। फिलहाल शुक्रदेव मकर राशि में विचरण कर रहे है, लेकिन 11 दिन बाद वह कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र का यह गोचर 3 राशियों को जबरदस्त लाभ देने वाला साबित होगा। इन चुंनिदा राशि के जातकों के जीवन में रुपये-पैसे की चल रही तंगी दूर होगी। साथ ही आकस्मिक धनलाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। चलिए जानते है- 

वृषभ राशिफल -शुक्र गोचर 28 दिसंबर 2024
(Vrishabh Rashifal Shukra Gochar 28 December) 

शुक्रदेव का कुम्भ राशि में प्रवेश वृषभ राशि के जातकों के भाग्य द्वार खोलने जा रहा है। इन जातकों को कारोबार में नई डील्स मिलने से ख़ुशी मिलेगी। साथ ही बेरोजगार जातकों को नौकरी मिलने से प्रसन्नता का अनुभव होगा। इसके अलावा विवाहित जातकों का अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल गहरा होगा। 

मेष राशिफल -शुक्र गोचर 28 दिसंबर 2024
(Mesh Rashifal Shukra Gochar 28 December) 

मेष राशि के जातक शुक्रदेव के राशि परिवर्तन प्रभाव से कार्यक्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सफल रहेंगे। नौकरीपेशा जातक अपने सीनियर अधिकारियों की तारीफ के हकदार बनेंगे। ऑफिस में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से गर्व महसूस होगा। कारोबारी जातकों को पुराने निवेश से बड़ा लाभ होने की संभावना है। 

मिथुन राशिफल -शुक्र गोचर 28 दिसंबर 2024
(Mithun Rashifal Shukra Gochar 28 December) 

शुक्रदेव का गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए सकरात्मक परिवर्तन लेकर आने वाला है। इन जातकों को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही धर्म-कर्म के प्रति रूचि बढ़ेगी। मिथुन जातक परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते है। जरूरतमंदों को दान देने से सकारात्मक रहेंगे। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।