Shukra Gochar Rashifal: अगले 23 दिनों के लिए पलट जायेगी 5 राशियों की किस्मत! मिलेगी सफलता

Shukra Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दैत्य गुरु शुक्रदेव को शुभ ग्रह माना गया है। शुक्र ग्रह धन-वैभव, विलासिता, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण के दाता है। जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र की स्तिथि मजबूत होती है, उन्हें ऐशोआराम की जिंदगी नसीब होती है। राशिचक्र में शुक्र ग्रह की स्तिथि परिवर्तन जातकों की लव लाइफ, मैरिड लाइफ, आर्थिक स्थिति आदि को प्रभावित करता है। ऐसे में अब शुक्र 7 जुलाई 2024 रविवार को सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 31 जुलाई 2024 बुधवार तक यही विराजमान रहेंगे। ये 23 दिन शुक्रदेव 5 राशियों पर जमकर मेहरबान रहेंगे। जानते है -
वृषभ राशिफल -शुक्र गोचर 2024
शुक्र का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ दिलाएगा। इनके कारोबार में तरक्की देखने को मिलेगी। साथ ही लंबे समय से रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति में बड़ी मजबूती देखने को मिलेगी। नौकरी में बदलाव के योग है। लव लाइफ अच्छी बनी रहेगी।
मिथुन राशिफल -शुक्र गोचर 2024
शुक्र का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। इन जातकों के पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी। साथ ही यह समय अच्छा निकलेगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा और मिठास बनी रहेगी। इसके अलावा पुरुष जातकों को पैतृक संपत्ति या व्यवसाय से लाभ की संभावना है।
कन्या राशिफल -शुक्र गोचर 2024
शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा। इन जातकों के जीवन स्तर में बदलाव देखने को मिलेगा। कारोबार में पहले से अधिक धन लाभ की संभावना बन रही है। नौकरीपेशा जातकों की आर्थिक स्तिथि भी मजबूत होगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय निकलेगा।
तुला राशिफल -शुक्र गोचर 2024
शुक्र का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों के लिए अच्छा होने वाला है। इन जातकों के जीवन में राजसुख अनुभव होगा। धन-दौलत में वृद्धि होगी। एक के बाद एक कई लाभ देखने को मिलेंगे। साथ ही नई नौकरी के भी योग बन रहे है। व्यापार बढ़ेगा। आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। प्रॉपर्टी से लाभ हो सकता है।
मकर राशिफल -शुक्र गोचर 2024
शुक्र का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। इन जातकों का वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। लव लाइफ में प्रेम की बढ़ोतरी होगी। नौकरी में तरक्की के योग है और नई जॉब की संभावना प्रबल है। धन निवेश के लिए यह समय अच्छा साबित हो सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS