Somwar ko Kya Kare aur Kya Nahi Kare: हिंदू धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ऐसे में आज सोमवार के दिन भगवन भोलेनाथ की पूजा करने का विधान हैं। इस दिन भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना करने से साधकों को जीवन में कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे साधकों को बिज़नेस में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। साथ ही धन लाभ के योग भी बनते है। इसके अलावा शिव कृपा भी उनके ऊपर हमेशा बनी रहती है। सोमवार को भगवन भोलेनाथ को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें और उनके निमित्त व्रत रखें। जानते है अन्य जरुरी बातें-
सोमवार के दिन क्या करें
(Somwar ko Kya Kare)
- - सोमवार को शिवलिंग पर चंदन,अक्षत, दूध, गंगाजल और तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
- - सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
- - सोमवार को सूर्योदय के दौरान शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें।
- - सोमवार के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना चाहिए।
- - सोमवार को गरीब और जरूरतमंद लोगों को श्रद्धा अनुसार दान करें।
- - सोमवार को भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और व्रत करें।
- - सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करने से पुण्य फल मिलते है।
सोमवार के दिन क्या न करें
(Somwar ko Kya Nahi Kare)
- - सोमवार के दिन शक्कर का इस्तेमाल किसी भी तरह से नहीं करें।
- - सोमवार को सफेद वस्त्र और दूध का दान करना अशुभ होता है।
- - सोमवार को पूर्व, उत्तर या आग्नेय दिशा में यात्रा करने से बचें।
- - सोमवार को लड़ाई-झगड़ा नहीं करें, जितना हो सके बचें रहें।
- - सोमवार के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
- - सोमवार के दिन किसी का भी अपमान या अवहेलना नहीं करें।
- - सोमवार के दिन शिव को पीले मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए।
पंचाक्षरी मंत्र का लाभ
(Panchakshari Mantra)
जो भी साधक वैवाहिक है और अपने जीवन में किसी भी तरह की समस्या से पीड़ित है, तो सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा के दौरान पंचाक्षरी मंत्र "ॐ नमः शिवाय' के साथ ‘ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:" का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से साधकों का वैवाहिक जीवन सुखी बना रहता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।