Vastu Tips for Exam: पढ़ाई के कमरे को वास्तु अनुसार करें सुसज्जित, परीक्षा में मिलेगी जबरदस्त सफलता

Study Room Vastu Tips for Success in Exams
X
छात्र-छात्राओं को उत्तर या पूर्व दिशा में ही बैठकर अध्यन करना चाहिए।
परीक्षाओं का दौर जारी है। युवा अपने भविष्य की नींव तैयार करने के लिए इन परीक्षाओं में सफल होने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि उचित वातावरण और

Exams Vastu Tips: परीक्षाओं का दौर जारी है। युवा अपने भविष्य की नींव तैयार करने के लिए इन परीक्षाओं में सफल होने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि उचित वातावरण और सकारात्मक ऊर्जा का होना भी आवश्यक है। वास्तु शास्त्र में इसके लिए कई बातें बताई गई है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई का सही स्थान, सही दिशा और कुछ उपाय शामिल है। इनकी मदद से अध्यन में अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाया जा सकता है।

परीक्षा में सफलता के लिए वास्तु टिप्स
(Vastu Tips for Success in Exams)

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को उत्तर या पूर्व दिशा में ही बैठकर अध्यन करना चाहिए। पढ़ाई के लिए ये दिशाएं शुभ मानी गई है। कहते है कि, उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठकर पढ़ाई करने से एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है।
  • पढ़ाई करने के लिए आप जो कक्ष का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना आवश्यक है। इसके लिए आप पढ़ाई की मेज दीवार से थोड़ा दूर रखें। कुर्सी भी आरामदायक ही रखें। साथ ही कमरे में पर्याप्त रोशनी और वेंटिलेशन की व्यवस्था बनाएं। इससे अध्यन में मन लगा रहेगा।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, अध्यन कक्ष को स्वच्छ रखना बेहद जरुरी होता है। इसलिए पढ़ाई की मेज पर अनावश्यक वस्तुओं को इकठ्ठा न करें। पढ़ाई करने वाली जगह पर जूते-चप्पल भूलकर भी न रखें। ये सभी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाती है और अध्यन से मन को भटकाव देती है।
  • जिस कमरे में आप पढ़ाई करते है, उसे हल्के हरे, हल्के पीले या क्रीम रंग से ही रंगे। ये रंग मानसिक शांति और स्थिरता प्रदान करने वाले होते है। ये रंग विद्यार्थी का ध्यान पढ़ाई में केंद्रित करने में सहायक होते है। वहीं, गहरे रंग, काला, गहरा लाल या गहरा नीला, मानसिक तनाव को बढ़ावा देते है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story