Varuthini Ekadashi Upay: वरूथिनी एकादशी पर करें ये 3 बड़े तुलसी उपाय, चारों दिशाओं से बरसेगी लक्ष्मी कृपा

Varuthini Ekadashi Upay: प्रतिवर्ष वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल यह व्रत आज यानी 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को रखा जा रहा है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वरूथिनी एकादशी व्रत विधिवत पूरा करने से साधक को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही उसके जीवन में सुख-शांति का वास स्थापित होता है। इस दिन आप तुलसी से जुड़े विशेष उपाय कर सकते है, जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा और आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी। चलिए जानते है, वरूथिनी एकादशी पर किये जाने वाले तुलसी उपाय-
एकादशी पर किये जाने वाले तुलसी उपाय
(Varuthini Ekadashi Ke Tulsi Upay)
- - वरूथिनी एकादशी के दिन तुलसी की माला से श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें। इससे जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी।
- - अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है, तो वरूथिनी एकादशी के दिन तुलसी की विधिवत पूजा करें। इस दौरान तुलसी पर जल अर्पित नहीं करें। लेकिन तुलसी पौधे की 7 बार परिक्रमा करें। सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरुप माना गया है।
- - आज के दिन यानी वरूथिनी एकादशी को तुलसी के पास घी का दीपक प्रज्ज्वलित कर आरती करें। साथ ही तुलसी मंत्र और चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा मां तुलसी को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS