Shukra Rahu Yuti 2025: मीन राशि में 18 मई तक रहेगी शुक्र-राहु की युति, ये 3 राशि वाले बनेंगे अमीर

Lucky Horoscope Shukra Rahu Yuti
X
शुक्र और राहु ग्रह जब भी एक साथ आते है, तो कुछ बड़ा होता है।
ज्योतिष के अनुसार शुक्र और राहु ग्रह जब भी एक साथ आते है, तो कुछ बड़ा होता है। लंबे समय बाद ऐसा अवसर आया है, जब दोनों ग्रह एक साथ मीन राशि में हैं। दोनों यहां 18 मई 2025 त

Shukra Rahu Yuti 2025: ज्योतिष के अनुसार शुक्र और राहु ग्रह जब भी एक साथ आते है, तो कुछ बड़ा होता है। लंबे समय बाद ऐसा अवसर आया है, जब दोनों ग्रह एक साथ मीन राशि में हैं। दोनों यहां 18 मई 2025 तक रहने वाले है। शुक्र और राहु मिलकर युति बना रहे है, जिसके प्रभाव से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी। हालांकि, इनमें से कुछ चुनिंदा राशियां है, जिन्हें इस युति से आर्थिक लाभ, करियर में तरक्की जैसे अवसर प्राप्त होंगे। जानते है उनके बारे में-

वृषभ राशिफल 2025 शुक्र-राहु युति
(Taurus Horoscope 2025 Shukra Rahu Yuti)

शुक्र और राहु की युति से वृषभ जातक लाभान्वित होने जा रहे है। यह युति वृषभ जातकों की कुंडली के 11वे भाव में होगी। यह भाव आय, लाभ व प्रसिद्धि दिलाने वाला होता है। इन जातकों को कार्यस्थल पर की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेगा। साथ ही समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

कन्या राशिफल 2025 शुक्र-राहु युति
(Kanya Horoscope 2025 Shukra Rahu Yuti)

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र और राहु की युति सकारातमक बदलाव लेकर आने वाली है। यह युति इन जातकों के भी 11वें भाव में होगी, जिससे इनकी आय में बढ़ोतरी की पूरी प्रबल संभावना रहेगी। साथ ही ये जातक परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। मानसिक शांति की प्राप्ति होगी।

कुंभ राशिफल 2025 शुक्र-राहु युति
(Kumbh Horoscope 2025 Shukra Rahu Yuti)

कुंभ राशि वाले जातकों की कुंडली में शुक्र व राहु की युति दूसरे भाव में बन रही है। यह भाव धन व वाणी का मना जाता है। ऐसे में कुंभ जातकों की आय में वृद्धि होगी। कारोबार में तरक्की बनेगी। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। अकस्मात धनलाभ से आर्थिक समृद्धि की प्रबल संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story