Logo
Tula Rashi Ki Pahchan: राशिचक्र में कुल 12 राशियां होती है, उन्हीं में से एक है तुला। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि राशि से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

Tula Rashi Ki Pahchan: राशिचक्र में कुल 12 राशियां होती है, उन्हीं में से एक है तुला। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि राशि से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। साथ ही व्यक्ति की राशि से उसके भविष्य, भूतकाल और वर्तमान के बारे में संकेत हासिल किये जा सकते है। इसके  अलावा राशि से ही जातक की शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह और आर्थिक स्तिथि का आकलन किया जा सकता है। चलिए जानते है तुला राशि के बारे में सबकुछ। 

तुला राशि के लोगों का स्वभाव 
(Tula Rashi ke Logo ka Swabhav) 

  • - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोग हर किसी के लिए अच्छी सोच रखते है। 
  • - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोग विवादों को निपटाने में कुशल होते है।
  • - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोग किसी काम को बेहतर करने में माहिर होते है। 

तुला राशि को वायु तत्व की राशि माना गया है। इस राशि के जातक काफी भावुक स्वभाव के होते है। इसी स्वभाव के चलते ये जातक अपने ही लिए परेशानी उत्पन्न कर लेते है। अधिकतर समय ये लोग चिंता में मग्न रहते है। इसके अलावा प्रेम के मामले में तुला राशि के लोग गंभीर किस्म के होते हैं। इन जातकों की आंखे काफी सुंदर होती है। साथ ही ये लोग मेहनती और बुद्धिमान होते है। इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि, ये अपने काम को जल्द निपटाना चाहते है। 

तुला राशि का नकारात्मक पहलू 
(Tula Rashi Negative Points) 

  • - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोग अधिकतर समय चिंताग्रस्त रहते है। 
  • - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोग तेजी से काम करने के चक्कर में थक जाते है। 
  • - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोगों को स्वयं के स्वभाव के चलते खुद पर क्रोध आता है। 
  • - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोगों का मूड स्विंग बेहद जल्दी होता है। 

तुला राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि, इन जातकों की कुंभ, वृश्चिक, मीन और सिंह राशि वालों के साथ खूब पटती है। तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है  और शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिन रविवार और सोमवार और शुभ अंक 6, 15, 24, 33 आदि है। 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

5379487