Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह के तौर पर भी जाने जाते है। ज्योतिष के अनुसार, बुध 26 नवंबर 2024, मंगलवार को सुबह 7.39 बजे वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले है। बुध के इस गोचर प्रभाव से राशिचक्र की 5 राशियां ऐसी है, जिनपर नकारात्मक असर दिखाई देने की प्रबल संभावना है। चलिए जानते है उन 5 अभाग्यशाली राशियों के बारे में-
मेष राशिफल -बुध गोचर 26 नवंबर 2024
(Mesh Rashifal Budh Gochar 26 November)
मेष जातकों के जीवन में बुध के गोचर से नकारात्मक स्थिति उत्पन्न होगी। इन जातकों को कारोबार में रुपये-पैसे का नुकसान झेलना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे, लेकिन फायदा उठाने में सफल नहीं हो सकेंगे जीवनसाथी से रिश्ता कमजोर रहेगा। आंख और दांत की परेशानी हो सकती है।
मिथुन राशिफल -बुध गोचर 26 नवंबर 2024
(Mithun Rashifal Budh Gochar 26 November)
बुध गोचर के प्रभाव से मिथुन जातकों को बेवजह के खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है, जिससे हताशा बढ़ेगी। नौकरीपेशा जातकों का सहकर्मियों से वाद-विवाद होने की संभावना बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ रिश्ते बिगड़ सकते है। वाणी पर नियंत्रण रखें।
कर्क राशिफल -बुध गोचर 26 नवंबर 2024
(Kark Rashifal Budh Gochar 26 November)
बुध के गोचर प्रभाव से कर्क जातकों को करियर में कई झटके लगने की संभावना रहेगी। इन जातकों पर काम का दबाब होने से मानसिक तनाव हो सकता है। आमदनी से अधिक खर्चे होने से चिंता बढ़ेगी। निजी रिश्तों में अहंकार उत्पन्न होगा। सेहत को लेकर खर्चे बढ़ेंगे।
तुला राशिफल -बुध गोचर 26 नवंबर 2024
(Tula Rashifal Budh Gochar 26 November)
तुला राशि के व्यापारी जातकों को बुध के राशि परिवर्तन के चलते कई थकान भरी यात्राएं करनी पड़ सकती है। बिज़नेस पार्टनर के साथ संबंध तनाव देंगे। मन में असंतुष्टि का भाव उत्पन्न होगा। बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी। धर्म-अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा।
ये भी पढें: Shadi Ke Upay: कुंडली में नहीं बन रहा विवाह योग? नहाने के समय रोजाना करें यह छोटा सा काम
वृश्चिक राशिफल -बुध गोचर 26 नवंबर 2024
(Vrischik Rashifal Budh Gochar 26 November)
बुध इसी राशि में प्रवेश करेंगे, लेकिन इनको लाभ होने की वजाय नुकसान झेलना पड़ेगा। इस राशि के व्यापारी जातकों को आमदनी में गिरावट देखनी पड़ेगी। नौकरीपेशा जातक जॉब जाने से डर में जीवन गुजारेंगे। सिर दर्द की समस्या अधिक परेशान करेगी।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।