Vastu Tips: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सुख सुविधाओं से सुसज्जित होना चाहते हैं वह चाहते हैं कि उनके पास ही अपनी लग्जरी कोई गाड़ी हो। ऐसे में अक्सर लोग अपनी सुख सुविधाओं को पूरा करने के लिए नई गाड़ियां खरीदते हैं। गाड़ी लेने के बाद अक्सर लोगों की नजर उसे गाड़ी और उनके मालिक पर पड़ती है। उसके बाद उन्हें नजर दोष लग जाती है। जिसकी वजह से अक्सर गाड़ी के छोटे बड़े एक्सीडेंट, मालिक को चोट, वाहन में बार-बार खराबी आती है। जिसकी वजह से उन्हें बहुत मानसिक अवसाद का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: आपके किचन में पड़ी हरी मिर्च, कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत ?
आज प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित आपको बताएंगे कि वाहन लेते समय किस प्रकार की सावधानियां प्रयोग में लानी चाहिए, जिससे आप पर लोगों की बुरी नजर का प्रभाव न पड़े।
- जिस वक्त पहली बार आप अपना वाहन घर लेकर आए तो यह चौपाई पढ़ें - प्रबिसि नगर कीजै सब का काजा, हृदय राखि कौशलपुर राजा।
- वहां लेट समय आप भैरव मंदिर अवश्य जाइए और भैरव बाबा को जो धूपबत्ती अर्पित करें, उसी धूपबत्ती का धुआं अपने वाहन को भी दिखाइए।
- जब भी आप कोई नया वाहन खरीदते हैं तो सबसे पहले उसे गाड़ी के आगे वाले उल्टे हाथ के पहिए के नीचे नींबू को रखें। उसके बाद गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दें। ऐसा करने से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां उसे वाहन से दूर रहती हैं।
- वाहन लेने के बाद हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनके चरणों से लगा हुआ सिंदूर का टीका अपने माथे पर एवं वाहन पर स्वास्तिक के रूप में जरूर लगाएं।
- यदि आप कोई नया वाहन लेते हैं और आपके साथ बार-बार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। तो आप शुक्ल पक्ष के मंगलवार को नए लाल वस्त्र पर हनुमान जी के यंत्र को स्थान दें एवं उसके समक्ष बैठकर धूप, दीप प्रज्वलित करके हनुमान जी से अपनी एवं अपने वाहन की रक्षा करने के लिए प्रार्थना करें।