आनंद कुमार नायक उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मूलनिवासी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है, 2007 में उन्होंने एमएच-1 न्यूज से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। इसके बाद, उन्होंने हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण जैसे प्रमुख समाचार पत्रों में सब एडिटर से लेकर चीफ सब एडिटर के रूप में कार्य किया। वर्तमान में वह हरिभूमि में कार्यरत हैं। आनंद कुमार राजनीति सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर लेखन करना पसंद करते हैं और अपनी लेखनी के जरिए समाज के मुद्दों को उठाते हैं।