Logo
Maruti Suzuki Dzire: नई Dzire में सेफ्टी को प्राथमिकता दी गई है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट समेत कई स्टैंडर्ड फीचर शामिल किए गए हैं।

Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजूकी डिजायर की लॉन्चिंग से पहले GNCAP ने इसका क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया है। इसमें न्यू जनरेशन Dzire को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 4-स्टार रेटिंग दी गई है। यह Maruti की पहली कार बन गई है, जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है।

Maruti Suzuki Dzire क्रैश टेस्ट डिटेल
GNCAP की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रैश टेस्ट के दौरान ड्राइवर की चेस्ट पर मामूली प्रभाव देखा गया, लेकिन सिर पूरी तरह सुरक्षित रहा। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में एडल्ट्स को सुरक्षित पाया गया। सेफ्टी के लिए इसमें थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और आई-साइज चाइल्ड एंकरेज को स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में शामिल किया गया है।

चाइल्ड सेफ्टी का एनालिसिस
चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 18 महीने और 3 साल के बच्चों की डमी का उपयोग किया गया। 18 महीने की डमी पूरी तरह सुरक्षित रही, जबकि 3 साल की डमी के सिर और चेस्ट की सेफ्टी भी संतोषजनक थी। हालांकि, गर्दन की सेफ्टी में कुछ सुधार की जरूरत पाई गई, जिसके चलते इसे 4-स्टार रेटिंग मिली।

Maruti Suzuki Dzire के सेफ्टी फीचर्स
नई Dzire में सेफ्टी को प्राथमिकता दी गई है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास फीचर्स, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, आई-साइज चाइल्ड एंकरेज फीचर को स्टैंडर्ड रूप से शामिल किया है। इस गाड़ी में एक नया इंजन भी दिया गया है, जो अधिक फ्यूल एफिशिएंट है। यह पावरट्रेन पहले ही नई Swift में पेश किया जा चुका है।

Maruti Suzuki Dzire बुकिंग डिटेल्स
नई Maruti Suzuki Dzire की बुकिंग 11 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। इसे भारत में आधिकारिक तौर पर 11 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन इसकी कीमत और डिलीवरी डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा। 

5379487