(मंजू कुमारी)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारतीय बाजार में अपनी न्यू स्विफ्ट लॉन्च करने को तैयार है। इस न्यू जनरेशन स्विफ्ट को कंपनी 9 मई, 2024 को लॉन्च करेगी। इस मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। न्यू स्विफ्ट के डिजाइन में कई सारे चेंजेस देखने को मिलेंगे। साथ ही, इसमें पहली बार माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है। जिसके चलते अपने सेगमेंट में इसका माइलेज सबसे ज्यादा हो जाएगा। इन सभी के साथ ये कई शानदार सेफ्टी फीचर्स से भी लैस हो सकती है। उम्मीद है कि इसमें ADAS का फीचर भी मिलेगा।
नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट ज्यादा लंबी होगी
नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट के डायमेंशन की बात करें मौजूदा मॉडल की तुलना में इसकी लंबाई 15mm लंबी है। इसका व्हीलबेस 2,450mm ही रहेगा। इसके साथ इसमें इसमें 15-इंच एलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है। एक अन्य महत्वपूर्ण चेंजेस सी-पिलर पर लगे डोर हैंडल में किया गया है। अब इसमें रेगुलर रियर डोर हैंडल मिलते हैं। पीछे के अपडेट में नई टेल लाइट्स, फ्रेश बम्पर और एक रूफ स्पॉइलर शामिल हैं। इसमें कुछ नए कलर्स ऑप्शन को भी शामिल किया जा सकता है। साथ ही, कार में अब ज्यादा हिस्से पर LED लाइट ही देखने को मिलेंगी।
9-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट मिलेगा
न्यू जनरेशन स्विफ्ट के कुछ नए अपडेट में 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। ग्लोबल मार्केट की तरह भारतीय वैरिएंट में भी इसे लाया जा सकता है। यह वही यूनिट है जिसे मारुति की नेक्स्ट जनरेशन वाले दूसरे मॉडल में देखा गया है। इसमें स्मार्टफोन पेयरिंग आसान हो जाएगी, क्योंकि टचस्क्रीन वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। नया डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल हैं। अन्य हिस्से जैसे स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर थर्ड पीढ़ी के मॉडल के समान हैं।
नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में हाइब्रिड इंजन
कंपनी इस कार में नया Z सीरीज, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन दे सकती है। यह 12V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है। उम्मीद है कि इस इंजन के साथ इसका माइलेज भी बढ़ जाएगा। मौजूदा थर्ड जेन स्विफ्ट में K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 89.73 PS और 113 Nm जनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 22.38 किमी/लीटर और AGS ट्रांसमिशन के साथ 22.56 किमी/लीटर है। माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ इसका माइलेज 26 किमी/लीटर से ज्यादा हो सकता है। इसे ADAS जैसे फीचर से लैस किया जा सकता है।