Nissan Magnite New v/s Old: निसान मैग्नाइट एक किफायती और पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हाल ही में कंपनी ने इसे नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया और 4 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। अब लोग सोच रहे हैं कि पुराने और नए मॉडल में क्या फर्क है और कौन सा बेहतर है। आइए, जानते हैं विस्तार से...
2024 Nissan Magnite: ओल्ड v/s न्यू मॉडल

1) डिजाइन: नया निसान मैग्नाइट पुराने मॉडल की तुलना में अधिक स्टाइलिश और आकर्षक है। इसमें नया ग्रिल, हेडलाइट्स, फ्रंट बंपर और नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं। कार का ओवरऑल लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम हो गया है।

2) फीचर्स: नए मॉडल में कई अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, फ्रेमलेस ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, चार-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, रियर में टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और प्लाज़्मा क्लस्टर आयनाइज़र जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
3) इंजन: नई निसान मैग्नाइट में वही इंजन ऑप्शंस हैं जो पुराने मॉडल में थे। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका माइलेज 17.90 से 19.90 किलोमीटर प्रति लीटर है।

4) प्राइस: कीमत के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पुराने मॉडल की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए थी, जो 11.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती थी। वहीं, नए फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत भी 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर 11.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। ध्यान रहे कि यह कीमत शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए है, इसके बाद कीमत बढ़ सकती है।

5) कौन सा है बेहतर
अगर आप एक स्टाइलिश और फीचर-लोडेड कार चाहते हैं, तो नया निसान मैग्नाइट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट्स इसे पुराने मॉडल से थोड़ा बेहतर बनाते हैं।
 लेकिन, अगर आपका बजट लिमिटेड है, तो पुराना मॉडल भी एक भरोसेमंद और आरामदायक विकल्प है। अपने बजट और जरूरतों के मुताबिक ही सही विकल्प चुनें।

(मंजू कुमारी)