TVS New iQube: टीवीएस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स और कीमत

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (TVS iQube) के कई सारे नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसमें नया बेस वैरिएंट के साथ नया टॉप वैरिएंट भी जोड़ा है।;

By :  Desk
Update:2024-05-14 15:21 IST
2024 TVS iQube New Variants Launched Up To 5.1 kWh Battery2024 TVS iQube
  • whatsapp icon

2024 TVS iQube New Variants: टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (TVS iQube) के कई सारे नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसमें नया बेस वैरिएंट के साथ नया टॉप वैरिएंट भी जोड़ा है। आईक्यूब लाइनअप का सबसे सस्ता वैरिएंट 2.2kWh बैटरी पैक वाला है। जबकि टॉप वैरिएंट में 5.1kWh बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी ने इसमें iQube, iQube S और iQube ST वैरिएंट जोड़े हैं। अब आईक्यूब की नई कीमत 97,000 रुपए हो गई है। नए वैरिएंट पर ग्राहकों को सब्सिडी भी मिल रही है।

बेस वैरिएंट की 75km की रेंज 
आईक्यूब के बेस वैरिएंट iQube 09 में 2.2kWh बैटरी पैक मिलती है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 75kph है। ये सिंगल चार्ज पर 75km की रेंज देता है। कंपनी 950W चार्जर दे रही है। कंपनी का दावा है कि ये 0 से 80% तक सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसमें सीट के नीचे 30-लीटर का स्टोरेज मिलता है। इसका वजन 115kg है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 97,307 रुपए है। इस मॉडल पर 20 हजार की सब्सिडी भी मिल रही है। इसका दूसरे वैरिएंट में 12 3.4kWh बैटरी पैक मिलता है। इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले दिया है। इस स्कूटर में मल्टी राइड मोड्स, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 119,628 रुपए है। इस मॉडल पर 27 हजार की सब्सिडी भी मिल रही है।

ST लाइनअप में मिलेंगे 2 वैरिएंट
iQube ST लाइनअप की बात करें तो कंपनी ने इस में भी दो वैरिएंट जोड़े हैं। इसमें 3.4kWh और 5.1kWh कैपेसिटी वाले दो बैटरी पैक ऑप्शन शामिल हैं। 3.4kWh वैरिएंट की रेंज 100Km है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले मिलता है, जो एलेक्सा वॉयस असिस्ट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है। इसे 0 से 80% तक चार्ज होने में 2.50 घंटे लगते हैं। ST 3.4 की कीमत 138,555 रुपए है। इसमें 27 हजार की सब्सिडी शामिल है। 5.1kWh बैटरी पैक 150Km की रेंज का दावा करता है।

आईक्यूब ST टॉप वैरिएंट
अब बात करें आईक्यूब के सबसे प्रीमियम और टॉप वैरिएंट की तो iQube ST में  5.1kWh का बैटरी पैक मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 150Km की रेंज का दावा करता है। iQube ST 5.1 की टॉप स्पीड भी 82km/h है। ये 0 से 80% तक चार्ज होने में 4.18 घंटे लेता है। ST 5.1 में ST 3.4 जैसे ही फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 185,373 लाख रुपए है। इस वैरिएंट पर ग्राहकों को किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलेगी। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ग्राहक आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी सारी डिटेल दी गई है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News